अमरोहाउत्तर प्रदेश

अमरोहा में घर में घुस सिपाही ने की छेड़छाड़, परिजनों ने जमकर धुना, अरेस्ट

अमरोहा के गजरौला थाने में तैनात एक सिपाही रात को एक मकान में घुस गया, वहां युवती को अकेला पाकर उसके साथ छेड़छाड़ की कोशिश की, शोर मचाने पर परिजन वहां आ गए। परिजनों ने आरोपी सिपाही को जमकर धुना।

CNB News : उत्तर प्रदेश के अमरोहा में शराब के नशे में धुत सिपाही एक घर में घुस गया। आरोप है कि महिला को अकेला पाकर उसके साथ छेड़छाड़ की। महिला के शोर मचाने पर परिजनों ने उसको दबोच लिया और जमकर पिटाई की। परिजनों ने आरोपी सिपाही के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने आरोपी सिपाही का मेडिकल परीक्षण कराया और उसको हिरासत में ले लिया है।

रात को शराब पीकर मकान में घुसा
आरोपी जिले के गजरौला कोतवाली में तैनात है। बताया जाता है कि सिपाही रात को शराब पीकर कस्बे के एक मोहल्ले में पहुंचा, यहां एक मकान में घुस गया। महिला को अकेला पाकर उसके साथ छेड़खानी की कोशिश की। महिला के शोर मचाने पर परिजन आ गए। उन्होंने सिपाही को पकड़ लिया और जमकर पीटा। हंगामा पर मोहल्ले के लोग भी पहुंच गए। आरोपी सिपाही को मकान में बंद कर लिया।

थाने पहुंच परिजनों ने की सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की मांग
सुबह को पीड़िता के परिजन लोगों के साथ थाने पहुंचे, आरोपी सिपाही नितिन पाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग। थाना पुलिस ने आरोपी  को अफसरों के आदेश के बाद हिरासत में ले लिया। और उसको मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया। सीओ श्वेताभ भास्कर ने बताया कि आरोपी सिपाही के खिलाफ पीड़िता की तहरीर पर कार्रवाई की जा रही है। साथ ही आरोपी के खिलाफ निलम्बन की कार्रवाई भी का जा रही है।

आरोपी के खिलाफ निलम्बन की कार्रवाई
बताया जाता है कि आरोपी सिपाही काफी समय से गजरौला थाने में तैनात है। कस्बे के बस्ती मोहल्ले में ही किराये के मकान में रहता था। इसी मोहल्ले में पीड़िता का भी मकान है। कुछ दिन पहले ही मकान मालिक ने उससे कमरा खाली कराया था। बीती रात उसकी ड्यूटी कस्बे में ही थी। ड्यूटी के दौरान ही वह पीड़िता के घर में घुस गया।

Related Articles

Back to top button