अमरोहाउत्तर प्रदेश

बागपत में तैनात सिपाही ने अमरोहा में गोली मार किया सुसाइड, हड़कंप

 

CNB News Amroha : बागपत में तैनात जोया निवासी यूपी पुलिस के सिपाही ने शुक्रवार शाम अमरोहा रेलवे स्टेशन पर अपनी सर्विस राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली चलने की आवाज सुनकर रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई।

सिपाही का शव बेंच पर खून से लथपथ पड़ा देख हर कोई दंग रह गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल सिपाही के आत्मघाती कदम उठाने के पीछे की वजह का पता नहीं चल सका है।

मूल रूप से रामनगर निवासी शौकीन खां का परिवार डिडौली कोतवाली क्षेत्र के कस्बा जोया के मोहल्ला खेड़ा में रहता है। परिवार में पत्नी मेहनाज और बेटी सबा के अलावा 32 वर्षीय बेटा तैय्यब खां भी रहता था। शौकीन खां खुद यूपी पुलिस में इंस्पेक्टर थे। करीब दो माह पहले ही वह सहारनपुर जिले से रिटायर हुए थे। वहीं तैय्यब के परिवार में पत्नी मुन्नी, दो बेटे जैद और आहत और दो बेटियां तैय्यबा और अरीबा हैं। बताया जा रहा है कि इससे पहले वह दो पत्नियों को तलाक भी दे चुका है।

2015 में भर्ती होने के बाद तैय्यब वर्तमान में बागपत जिले में कोर्ट सुरक्षा में तैनात था। उसे बागपत से सात मई को संभल जिले में होने वाले चुनाव में ड्यूटी के लिए भेजा गया था। इसी बीच शुक्रवार शाम उसने अमरोहा रेलवे स्टेशन पर अपनी सर्विस राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली चलने की आवाज सुनकर स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी मच गई। बेंच पर तैय्यब का खून से लथपथ शव पड़ा देख सभी दंग रह गए।

सूचना मिलते ही अमरोहा एएसपी राजीव कुमार सिंह, सीओ सिटी अरुण कुमार सिंह समेत जीआरपी के अन्य आला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में मौत का कारण स्पष्ट न होने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बताया जाता है कि जब पुलिस टीम मृतक के घर पहुंची तो मेन गेट अंदर से बंद मिला। पुलिसकर्मियों के कहने के बाद भी परिजनों ने गेट नहीं खोला।

हालांकि बाद में जब परिजनों को पूरी जानकारी मिली तो उनमें भी कोहराम मच गया। आनन-फानन में परिजन भी मौके पर पहुंच गए। बताया जा रहा है कि तैय्यब के पारिवारिक जीवन में कुछ तनाव चल रहा था। आशंका है कि इसी के चलते उसने आत्महत्या कर ली। फिलहाल पुलिस अधिकारी परिजनों से पूछताछ और पूरी जांच पड़ताल करने के बाद ही इस संबंध में कुछ कहने की बात कह रहे हैं।

Related Articles

Back to top button