Uncategorizedअपराधअमरोहा
Trending

सनसनीखेज खुलासा : अमरोहा में प्रेमी के चक्कर में फांसी पर झूली थी दलित छात्रा

अमरोहा के देहरा चक गांव का मामला, तीन सितंबर को गांव के समीप पेड़ पर लटका मिला था शव पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा प्रेमी को भेजा जेल

Amroha News : अमरोहा में तीन सितंबर को फांसी के फंदे पर झूलती मिली छात्रा की मौत का पुलिस ने मंगलवार को सनसनीखेज खुलासा कर दिया है। प्रेमी के  शादी से इंकार करने पर छात्रा ने खुद ही फांसी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या की थी। पुलिस ने छात्रा को आत्महत्या के लिए उकसाने के जुर्म में उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

गौरतलब है बीती 3 सिंतबर को अमरोहा के मंडी धनौरा थाना क्षेत्र के गांव देहरा चक में ग्राम प्रधान कुंती देवी की नाबालिग बेटी शालिनी 17 वर्ष पुत्री हुकम सिंह का शव गांव के समीप सड़क किनारे शीशम के पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला था। छात्रा साइकिल से मंडी धनौरा के राष्ट्रीय इंटर कालेज में कक्षा 11 की छात्रा थी। परिजनों ने आरोप लगाया था कि उनकी बेटी की हत्या कर शव को पेड़ पर लटकाया गया। परिजनों का कहना था कि जब तक डीएम एसपी मौके पर आकर उच्चस्तरीय जांच का आश्वासन नही देते, शव को नीचे नही उतरने देने की चेतावनी दी थी।

ग्रामीणों ने चुचैला कलां में दस घंटे तक स्टेट हाइवे को भी जाम रखा था। 15 घंटे के बाद मौके पर पहुंचे डीएम वीके त्रिपाठी व एसपी पूनम के उच्चस्तरीय जांच का आश्वासन देने के बाद शव को नीचे उतारा गया था। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम को भेजा गया था। पीएम रिपोर्ट में छात्रा की मौत का कारण हैंगिंग आया था। इसके बाद पुलिस की जांच प्रेम प्रसंग की तरफ मुड़ गई थी। हालांकि पुलिस ने मामले में मृतिका के पिता की ओर से अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था।

पुलिस ने कैसे किया घटना का खुलासा
मंडी धनौरा सीओ सतेंद्र सिंह ने छात्रा की मौत का खुलासा करते हुए बताया कि मृतिका शालिनी का गजरौला थाना क्षेत्र के गांव दरियापुर निवासी मनोज पुत्र ज्ञान प्रकाश के संग प्रेम प्रंसग चल रहा था। जिस दिन छात्रा का शव पेड़ पर लटका मिला उस दिन यह दोनों मंडी धनौरा में एक होटल में मिले थे।

मृतिका अपने प्रेमी मनोज के साथ शादी करना चाहती थी। शादी की बात करने के लिए उसने प्रेमी को धनौरा बुलाया था। प्रेमी के शादी से इंकार करने के बाद छात्रा ने खुद को आत्महत्या को चेताया था लेकिन अंजाम से बेपरवाह मनोज ने उससे कहा दिया था कि वह शादी नही करेंगा, तुझे मरना है तो मर जा। इससे आहत होकर शालिनी ने गांव के बाहर पेड़ पर फांसी पर लटक कर आत्महत्या कर ली थी।

दोनों की कैसे हुई मुलाकात
सीओ सतेंद्र सिंह ने बताया कि छात्रा के पिता हुकम सिंह की गंगापार खेती की जमीन है, उसके पास ही मनोज के पिता की भी जमीन है। दोनों की वहां आने जाने के दौरान मुलाकात हुई थी। इसके बाद दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगें थे।

घटना के खुलासे में मां का फोन हुआ अहम साबित
छात्रा अपनी मां  के फोन से मनोज से बात करती थी। पुलिस को घटना के खुलासे में छात्रा की मां का मोबाइल अहम साबित हुआ। पुलिस ने जब उसकी सीडीआर निकाली और सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो कड़ी से कड़ी जुड़ती चली गई। इसके बाद जब पुलिस ने मनोज को गिरफ्त में लेकर पूछताछ की तो उसने सबराज उगल दिया।

घटना के खुलासे को लगीं थी चार टीमें
एसपी पूनम ने बताया कि छात्रा की मौत के शीघ्र खुलासे को लेकर क्राइम ब्रांच सहित चार टीमों का गठन किया गया था। जिसकी निगरानी सीओ सतेंद्र सिंह कर रहे थे।

Related Articles

Back to top button