अपराधउत्तर प्रदेशराज्य

Deoria: दिन में लड़कियों पर एसिड फेंका, रात में हो गया एनकाउंटर… दोनों बदमाशों के पैर में लगी गोली

Deoria : गौरी बाजार स्थित देवगांव के निकट दो युवतियों पर एसिड अटैक करने वाले दो आरोपियों व पुलिस के बीच गुरुवार की रात करीब 9:30 बजे कालाबान गांव के निकट गुरुच घाट के पास हुए मुठभेड़ में दोनों बदमाशों को दबोच लिया गया है।

दोनों के पैर में गोली लगी है। दोनों का प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौरी बाजार में किया गया। हालत गंभीर होने पर दोनों आरोपियों को महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चारों तरफ पुलिस मुस्तैद है। किसी को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है।

घायल बदमाशों में देवगांव का रहने वाला दारा सिंह एवं देवकुआ का शेखर है। एक बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। मुठभेड़ की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा एवं सीओ अंशुमन श्रीवास्तव आदि पहुंच गए हैं। घायल बदमाशों के पास से एक तमंचा और दो कारतूस बरामद किया गया है।

Related Articles

Back to top button