दिलशाद आलम बने मुलायम सिंह यूथ बिर्गेड अमरोहा जनपद के जिला उपाध्यक्ष
प्रदेश अध्यक्ष अनीस राजा की संतुति पर बछरायूं कस्बे के मोहल्ला शेखजादगान निवासी युवा छात्र नेता दिलशाद आलम को अमरोहा जनपद मुलायम सिंह यूथ बिर्गेड का जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया। जिलाध्यक्ष निर्मोज यादव व रफत प्रधान ने दिलशाद आलम को मनोनीत पत्र सौंपा ओर बधाई दी।
Amroha News : मुलायम सिंह यूथ बिर्गेड के जिलाध्यक्ष रफत प्रधान ने प्रदेश अध्यक्ष अनीस राजा की संतुति पर बछरायूं कस्बे के मोहल्ला शेखजादगान निवासी युवा छात्र नेता दिलशाद आलम को अमरोहा जनपद मुलायम सिंह यूथ बिर्गेड का जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया। जिलाध्यक्ष निर्मोज यादव व रफत प्रधान ने दिलशाद आलम को मनोनीत पत्र सौंपा ओर बधाई दी। साथ ही उम्मीद जताई कि वह जिले में सपा का कारवां बढ़ाने में सहयोग व योगदान देंगे।
दिलशाद आलम के अमरोहा मुलायम सिंह यूथ बिर्गेड का जिला उपाध्यक्ष बनने पर बधाई देने वालों का उनके आवास पर तांता लग गया। सोशल मीडिया और फोन पर उनके समर्थकों ने बधाई दी। वहीं दिलशाद आलम ने कहा कि वह समाजवादी पार्टी की विचारधारा को युवाओं के बीच पहुंचाने का भरसक प्रयास करेंगे। साथ ही ज्यादा से ज्यादा युवाओं को समाजवादी पार्टी से जोड़ेंगे और पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगे।
उन्होंने कहा कि भारत युवाओं का देश है जिस दल के साथ युवाओं की शक्ति होगी उसको कोई डिगा नही सकता। पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव युवाओं के आइकन है। 2022 में प्रदेश का युवा अखिलेश यादव को दोबारा मुख्यमंत्री देखना चाहता है क्योंकि अखिलेश यादव ही युवाओं के सपनों को पूरा कर सकते है।