खेलमनोरंजन

108 मीटर का हवाई फायर, Dinesh Karthik ने मारा IPL 2024 का सबसे लंबा छक्का, छत से टकराई बॉल

Dinesh Karthik: सोमवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में बहुत कुछ देखने को मिला। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वर्सेस सनराइजर्स हैदराबाद मैच में छक्कों की आंधी आई, रनों की बारिश हुई और रिकॉर्ड्स का अंबार लग गया। इसी आरसीबी वर्सेस एसआरएच में दिनेश कार्तिक के बल्ले से आईपीएल 2024 का सबसे लंबा छक्का देखने को मिला। गेंद एम चिन्नास्वामी स्टेडियम  के बाहर ही चली गई।

दरअसल, एसआरएच के खिलाफ दिनेश कार्तिक(Dinesh Karthik) ने इस सीजन का सबसे लंबा छक्का जड़ा। इस छक्के की दूसरी 108 मीटर थी, जो इस सीजन लगे छक्कों से दो मीटर दूर जाकर गिरा। इसी स्टेडियम में इसी सीजन में 106-106 मीटर के तीन छक्के लग चुके हैं। यहां तक कि बेंगलुरु और हैदराबाद के बीच खेले गए मैच में हेनरिक क्लासेन ने भी 106 मीटर का छक्का जड़ा था, लेकिन दिनेश कार्तिक ने 108 मीटर का छक्का ठोका।

38 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक(Dinesh Karthik) ने टी नटराजन की गेंद को स्टेडियम के बाहर दे मारा। टी नटराजन एसआरएच की ओर से 16वां ओवर फेंकने के लिए आए थे। आरसीबी को जीत के लिए 5 ओवर में 100 रन बनाने थे। ऐसे में दिनेश कार्तिक के पास हिटिंग करने के अलावा कोई विकल्प नहीं थी। टी नटराजन की पहली गेंद को कार्तिक ने क्रीज में डीप जाकर मिड विकेट के ऊपर से खेला। देखें वीडियो

कार्तिक(Dinesh Karthik) को इस शॉट में इतनी टाइमिंग और पावर मिली की गेंद चिन्नास्वामी स्टेडियम की छत के ऊपर चली गई। आमतौर पर इस स्टेडियम में सामने की ओर से काफी छक्के टिन के ऊपर लगते हैं, लेकिन पहली बार किसी बल्लेबाज ने ऑन साइड में इतना लंबा छक्का मारा। कार्तिक ने जहां इस सीजन 108 मीटर, जबकि हेनरिक क्लासेन, वेंकटेश अय्यर और निकोलस पूरन ने इसी मैदान पर इसी सीजन में 106 मीटर के छक्के जड़े हैं।

Related Articles

Back to top button