अपराधउत्तर प्रदेशराज्य

UP: वार्ड बॉय जबरन नर्स को ले गए कमरे में, डॉक्टर ने बंधक बनाकर किया दुष्कर्म

मुरादाबादः कोलकाता में डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हुई हत्या का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि जिले के निजी अस्पताल की नर्स के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में दो वार्ड बॉय की मदद से नर्स को बंधक बनाकर डॉक्टर ने रेप किया. पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही दोनों वार्ड बॉय को भी हिरासत में लिया है.

जबरन उठाकर कमरे में ले गए, बाहर से किया लॉकः पीड़िता के पिता ने ठाकुरद्वारा कोतवाली में पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि उनकी 20 बेटी ठाकुरद्वारा-काशीपुर रोड स्थित एक एबीएम निजी अस्पताल में बीते 10 महीने से बतौर नर्स के रूप में काम कर रही थे. बेटी शनिवार की शाम करीब सात बजे ड्यूटी करने के लिए घर से अस्पताल गई थी. पीड़िता के पिता ने बताया कि अस्पताल में एक नर्स ने उनकी बेटी से कहा कि उसे डॉक्टर शाहनवाज ने उसे अपने कमरे में बात करने के लिए बुलाया है. लेकिन उसकी बेटी ने डॉक्टर के कमरे में जाने से इनकार किया. इस पर अस्पताल का वार्ड बॉय जुनैद और मेहनाज उसे जबरदस्ती अस्पताल के ऊपर बने डॉक्टर शाहनवाज के कमरे में ले गए. इसके बाद कमरे को बाहर से लॉक कर दिया. जहां देर रात 12 बजे तक डॉक्टर ने नर्स को बंधक बनाकर रेप किया.

पीड़िता को आरोपी ने दी जान से मारने की धमकीः इसके साथ ही डॉक्टर ने युवती को जान से मारने की धमकी दी. पिता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी डॉक्टर शानवाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. साथ ही दोनों वार्ड बॉय को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने पीड़िता की सरकारी अस्पताल में मेडिकल जांच कराई है, साथ ही बयान भी दर्ज करवाए हैं.

हॉस्पिटल को किया गया सीलः एसपी देहात संदीप कुमार मीणा ने बताया कि ठाकुरद्वारा थाना पुलिस को तहरीर में मिली थी. जिसमें बताया गया था कि उसकी नर्स बेटी के साथ डॉक्टर द्वारा दुष्कर्म किया गया है. तहरीर के आधार पर तीन व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मुकदमा दर्ज होने के बाद थाना स्तर पर एक टीम गठित की गई है. पीड़िता का मेडिकल कराया गया है. हॉस्पिटल को सील कर दिया गया है. विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे विधिक कार्रवाई कराई जाएगा.

Related Articles

Back to top button