अमरोहा में ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर ने महिला के पेट में छोड़ी पट्टी मौत, केस दर्ज
अमरोहा शहर के एक नामी अस्पताल का मामला। दो महीने पहले हुआ था आपरेशन। सिटी स्कैन के बाद डॉक्टर की लापरवाही आई सामने। दो दिन पहले परिजनों ने अस्पताल के बाहर काटा था हंगामा। शनिवार की रात को महिला ने तोड़ा दम। सीएमओ ने बैठाई जांच। आरोपी डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज।
CNB News Amroha : अमरोहा में ऑपरेशन के दौरान महिला के पेट में पट्टी छोड़ने से फैले इंफेक्शन के बाद शनिवार की रात महिला की मौत हो गई। दो दिन पहले परिजनों ने डॉक्टर की लापरवाही सामने आने के बाद अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा काटा था। महिला की मौत के बाद सीएमओ ने टीम गठित कर जांच बैठा दी है। पुलिस ने आरोपी चिकित्सक के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का मुकदमा कायम कर लिया है।
अमरोहा शहर के मोहल्ला इमलीवाला निवासी महेंद्र सिंह ई रिक्शा चलाकर परिवार का गुजारा करता है। महेंद्र सैनी ने दो महीने पहले पत्नी राधा की पित्त की थैली में पथरी की शिकायत पर नगर के एक निजी नर्सिंग होम में ऑपरेशन कराया था। लेकिन इसके बाद भी उसकी तबियत में सुधार नही हुआ। लगातार हालत बिगड़ती चली गई। आरोप है कि चिकित्सक तरह तरह की बीमारी बताते हुए इलाज करता रहा। लेकिन सुधार नही हुआ।
परिजन जब नूरपुर स्थित दूसरे चिकित्सक के पास लेकर पहुंचे तो उसने सिटी स्कैन की सलाह दी। परिजनों ने महिला का सिटी स्कैन कराया तो चिकित्सक ने पेट में पट्टी होना बताया। यह सुनते ही परिजनों के होश उड़ गए। गुस्साए परिजन दो पहले महिला को चिकित्सक के पास लेकर पहुंचे और अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा काटा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत कराया।
डॉक्टर से वार्ता के बाद तय हुआ कि महिला का दोबारा आपरेशन के बाद पट्टी निकाली जाएगी। जिसका सारा खर्च चिकित्सक को ही वहन करना होगा। शनिवार की रात को महिला ने इलाज के दौरान आरोपी चिकित्सक के अस्पताल में ही दम तोड़ दिया। बताया जाता है कि पेट में इंफेक्शन फैलने की वजह से महिला की मौत हो गई।
महिला की मौत के बाद सीएमओ डा. राजीव कुमार सिंघल ने टीम गठित कर जांच बैठा दी। सीएमओ ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद आरोपी चिकित्सक के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। दूसरी ओर कोतवाल हरीश वर्धन सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर अस्पताल के संचालक डा. एसपी सिंह पैसल के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का मुकदमा कायम कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम को भिजवा दिया गया है।