खेलमनोरंजन

ड्वेन ब्रावो ने किया संन्‍यास का एलान, टी20 क्रिकेट में चटकाए सर्वाधिक विकेट

वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने फ्रेंचाइजी टी20 क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. इसका बात की घोषणा ब्रावो ने खुद अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर किया है. ब्रावो ने अपने पोस्ट में लिखा कि यह एक शानदार यात्रा रही.

आज मैं कैरेबियन प्रीमियर लीग से अपनी संन्यास लेने की घोषणा करना चाहता हूं. यह सीज़न मेरा आखिरी सीज़न होगा और मैं अपने कैरेबियाई लोगों के सामने अपना अंतिम पेशेवर टूर्नामेंट खेलने के लिए उत्सुक हूं. ट्रिनबगो नाइट राइडर्स जहां से मेरी शुरुआत हुई और उसी टीम के साथ समाप्त होगा जिसे मैंने शुरुआत से बनाने में मदद की है.

ब्रावो आखिरी बार टी20 फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलते हुए दिखाई देंगे. टी20 क्रिकेट में ड्वेन ब्रावो का काफी बड़ा नाम है.वो दुनियाभर की कई फेमस क्रिकेट लीग में खेलते हुए दिखाई दिए है. वही वेस्टइंडीज टीम के लिए भी उन्होंने कई यादगार मैच खेले है. ब्रावो ने अपनी कप्तानी में दो बार ट्रिनबगो नाइट राइडर्स को चैंपियन भी बनाया है. ब्रावो पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके है लेकिन अब वो पूरी तरह से क्रिकेट को अलविदा कह रहे है.

ब्रावो कैरेबियन प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने 103 मैचों में 128 विकेट लिए है और इस दौरान उनकी इकॉनमी रेट 8.69 का रहा है. वो सीपीएल में कुल 5 बार खिताब अपने नाम कर चुके है.

ब्रावो ने साल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स से संन्यास ले लिया था. इस समय ब्रावो सीएसके के बॉलिंग कोच के तौर पर काम कर रहे हैं. बतौर खिलाड़ी उन्होंने चेन्नई को कई मैच में जीत दिलाई है. वो सीएसके की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है. उनके नाम चेन्नई के लिए 154 विकेट दर्ज हैं.

वही उनके पूरे टी20 क्रिकेट की बात करें तो उनके नाम इस प्रारुप के सबसे ज्यादा विकेट है. उन्होंने अबतक 630 विकेट ले चुके हैं. वही बल्लेबाजी की बात करें तो उसमें भी वो कम नहीं है. बल्लेबाजी में उन्होंने 6970 रन बनाए हैं. जिसमें उनके नाम 20 अर्धशतक भी शामिल है.

Related Articles

Back to top button