MSME मित्र बनकर कमाए, हर महीने एक लाख रुपए, अच्छा मौका
मौजूदा वक्त में MSME Mitra बनकर हर महीने एक लाख रुपए तक कमाने का अच्छा मौका है। आप अपने क्षेत्र में MSME मित्र बनकर अच्छे पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपको MSME की साइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद आप एमएसएमई मित्र बन सकते है।
CNB News MSME : आप युवा है और पढ़े लिखे है। रोजगार की तलाश में है तो आप MSME मित्र बन कर हर महीने एक लाख रुपए से ज्यादा की इनकम कर सकते है। साथ ही आपको कही बाहर जाने की भी जरूरत नही होगी। इसके लिए आपको अपने क्षेत्र में ही काम करना होगा।
अगर आप MSME मित्र बनना चाहते है तो इसके लिए दो चीजों की जरूरत है। पहला आप मे धैर्य हो दूसरा लगन। अगर यह दोनों चीजे आप में है तो आप इस फील्ड में अपना कैरियर बना सकते है। साथ ही अच्छी कमाई भी आपको होगी। आपको करना बस कुछ खास नही है। MSME मित्र बनने के बाद आपको अपने क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया में जाकर ऐसे लोगों को जो लघु कुटीर उद्योग से जुड़े है। MSMe की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देनी है। और इसके बाद उनका MSME में रजिस्ट्रेशन कराना है।
How become MSME Mitra?
एमएसएमई मित्र कैसे बने इससे पहले MSME (Micro, Small and Medium Enterprises) को समझना बेहद जरूरी है। एमएसएमई केंद्र सरकार की एक योजना है। जिसका मकसद छोटे बिजनेस मैन, नए उद्यमी को उभरने के लिए सहायता उपलब्ध कराना है। केंद्र सरकार की योजनाओं को उद्यमियों तक पहुंचाना ही एमएसएमई मित्र का काम है। मौजूदा वक्त में एमएसएमई सेक्टर देश मे रोजगार का सबसे बड़ा जरिया है। देश के करीब 12 करोड़ लोगों की आजीविका इसी पर निर्भर रहती है।
MSME में कौन से उद्योग आते है
एमएसएमई यानी (Micro, Small and Medium Enterprises) सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम है। इसका देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में लगभग 29 फीसदी का योगदान है। इसलिए एमएसएमई सेक्टर देश में रोजगार का सबसे बड़ा जरिया बना हुआ है। सूक्ष्म उद्योग के अंतर्गत वह उद्यम आते हैं जिनमें एक करोड़ रुपये का निवेश (मशीनरी वगैरह में) और जिनका टर्नओवर 5 करोड़ तक है। यह मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर दोनों इस क्षेत्र के उद्यमों पर लागू होता है।
What is Work MSME Mitra (एमएसएमई मित्र के क्या क्या कार्य होते है?)
Msme मित्र का काम छोटे दुकानदार, व्यापारी, कुटीर व लघु उद्योग व्यवसायी को केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही एमएसएमई की योजनाओं की जानकारी और उनका एमएसएमई में रजिस्ट्रेशन कराना है। केंद्र सरकार एमएसएमई मित्र के जरिए योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचना चाहती है। यही एमएसएमई मित्र बनाने का भारत सरकार का उद्देश्य है।
कैसे बने MSME मित्र?
एमएसएमई मित्र बनने के लिए आपको सबसे पहले एमएसएमई की वेबसाइट पर जाना होगा। वहां जाने के बाद आप को एक एक जानकारी को अच्छे से पढ़ना है। ठीक से जानकारी को फुलफिल करके ऑनलाइन फॉर्म भरना है। इसके बाद आप एमएसएमई मित्र बन सकते है।