अपराधउत्तर प्रदेशराज्य

कान में ईयरफोन, जेब में मोबाइल … अचानक हुआ ब्लास्ट, स्कूटी सवार महिला की दर्दनाक मौत

कानपुर : चौबेपुर इलाके में कान में ईयरबड्स लगाकर स्कूटी से जा रही विवाहिता के मोबाइल में ब्लास्ट हो गया. घटना उस वक्त हुई जब वह मोबाइल पर किसी से बात कर रही थी. स्कूटी बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई. हादसे में विवाहिता गंभीर रूप से घायल हो गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे अस्पताल भिजवाया, लेकिन रास्ते में ही विवाहिता ने दम तोड़ दिया.

मौदहा थाना क्षेत्र के मोहम्मदाबाद के रहने वाले योगेंद्र सिंह की पत्नी पूजा (28) बुधवार की शाम को स्कूटी से किसी रिश्तेदार के यहां जा रही थी. इस दौरान उसने कान में ईयरबड्स लगा रखा था, जबकि मोबाइल उसकी जेब में था. वह फोन पर किसी से बात कर रही थी.

इस दौरान चौबेपुर हाईवे पर स्थित मानपुर पेट्रोल पंप के पास उसकी मोबाइल में ब्लास्ट हो गया. इसके बाद उसकी स्कूटी बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई. वहीं धमाके से राहगीर सहम गए.

पूजा ने हेलमेट भी नहीं लगा रखा था. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. उसके सिर में ज्यादा चोट आ गई. हादसे के बाद मौके पर भीड़ जुट गई. जानकारी पर पुलिस भी पहुंच गई. पुलिस ने विवाहिता को अस्पताल भिजवाया,

लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. पुलिस ने पर्स में मिले आधार कार्ड से शव की पहचान की. इसके बाद परिजनों को घटना की जानकारी दी.

चौबेपुर थाना प्रभारी रविंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि विवाहिता किसी रिश्तेदार के यहां जा रही थी. हादसे में उसकी मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं स्थानीय लोगों ने गर्मी की वजह से मोबाइल में ब्लास्ट होने की आशंका जताई है.

उनका कहना है कि विवाहिता ने हेलमेट लगाया होता तो शायद उसकी जान बच सकती थी.

Related Articles

Back to top button