CNB News ब्यूरों। गुरुवार को देश भर में ईद उल फित्र का त्यौहार मनाया जा रहा है। सभी जगह शांति पूर्वक ईद की नमाज अदा हो चुकी है। लोग एक दूसरे के गले मिलकर व सोशल मीडिया पर ईद की मुबारकबाद दे रहे है। वहीं अमरोहा में ईद की नमाज के दौरान शहर काजी ने लोगों से लोकसभा 2024 के लिए मतदान जरूर करने की अपील की।
साथ मिलकर चलने से ही मुल्क की तरक्की
नमाज से पहले शहर काजी ने तकरीर में भाईचारे और सद्भाव का पैगाम दिया। साथ ही बुराइयों से दूर रहकर नेकी के रास्ते पर चलने की ताकीद की। उन्होंने कहा कि मुल्क की तरक्की सभी के साथ मिलकर रहने से है। हर मजहब अमन का पैगाम देता है। सभी को इसका पालन करना चाहिए।
नए नए बने पकवान
ईद हो और शीर खोरमा की बात न हो तो ईद अधूरी है। ईद पर हर जगह सेवइयों की खुशबू की महक रही है। घरों में सेवइयों व खीर के साथ नए नए पकवान बने है। ईद के मौके पर लोग एक दूसरे को गले मिलकर मुबारकबाद देने के साथ ही पकवान भी खिलाते है।
मतदान की अपील
अमरोहा के चुचैला कलां कस्बे में ईदगाह से ईदगाह ईमान मौलाना वकील अहमद ने लोगों को वोट की अहमियत समझाई। उन्होंने लोगों से लोकसभा चुनाव में शतप्रतिशत मतदान करने की अपील की। कहा कि स्वच्छ सरकार के लिए आपका वोट बहुत कीमती है। इसलिए जरूरी है कि आप अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें और दूसरों को भी जागरूक करें।
ईदगाह में दो बार अदा हुई नमाज
मुरादाबाद के अलावा कई शहरों में ईदगाह पर दो बार नमाज अदा की गई। भीड़ को देखते हुए ईदगाह कमेटी ने यह निर्णय लिया है। ताकि लोग ईदगाह के अंदर ही नमाज अदा कर सके। सड़कों पर लोग नमाज न अदा करें। हालांकि यह पहला मौका जब दो बार ईदगाह पर नमाज अदा की गई।