खेलमनोरंजन

धोनी का धूम धड़ाका भी चेन्नई को नहीं दिला सका जीत, दिल्ली की हार का सिलसिला टूटा

आईपीएल 2024 की शुरुआत से ही जिस पल का करोड़ों फैंस को इंतजार था, वह पल आ ही गया. वाइजैग में जब बल्लेबाजी के लिए धोनी उतरे तो स्टेडियम का माहौल देखने लायक था. ये तो बस शुरुआत थी, धोनी ने आईपीएल 2024 की अपनी पहली ही गेंद पर चौका लगा दिया, फैंस तो मानो बावले ही हो गए. पूरा स्टेडियम धोनी-धोनी के नारे लगा रहा था. इसके बाद धोनी ने वो तूफानी अंदाज अपनाया, जिसके लिए वह जाने जाते हैं. धोनी ने चौकों-छक्कों की बरसात कर दी. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम भले ही यह मैच 20 रन से हार गई, लेकिन धोनी की इस 16 गेंदों में 37 रन की पारी ने सबको खुश कर दिया. धोनी की इस नाबाद पारी में 3 छक्के और 4 चौके शामिल रहे.

दिल्ली कैपिटल्स ने जीता मैच

आईपीएल 2024 का 13वां मुकाबला बेहद ही रोमांचक रहा. चेन्नई सुपर किंग्स को इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने 20 रन से हरा दिया. धोनी ने इस मैच में अपनी बल्लेबाजी से सबका दिल जीता. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऋषभ पंत की दिल्ली कैपिटल्स ने निर्धारित 20 ओवर में 191 रन का स्कोर खड़ा दिया. टारगेट के पीछा करते हुए चेन्नई की टीम पूरे ओवर खेलकर 171 रन ही बना सकी. चेन्नई की इस सीजन में यह पहली हार है, जबकि दिल्ली की टीम ने इस जीत से अपना खाता खोला है.

चेन्नई की खराब रही शुरुआत

192 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम के दोनों ओपनर बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (1 रन) और रचिन रवींद्र (2 रन) सस्ते में पवेलियन लौट गए. तीसरे विकेट के लिए अजिंक्य रहाणे और डेरिल मिचेल के बीच अच्छी साझेदारी हुई, लेकिन अक्षर पटेल ने मिचेल को 34 रन के निजी स्कोर पर आउट कर चेन्नई को बड़ा झटका दिया. रहाणे भी इसके बाद ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके और 45 रन बनाकर मुकेश कुमार की गेंद कैच आउट हो गए. इसके बाद शिवम दुबे और समीर रिजवी के लगातार विकेट गिरे, जिससे चेन्नई की पारी लड़खड़ा गई. अंत में जडेजा (नाबाद 21 रन) के साथ मिलकर धोनी (नाबाद 37 रन) ने बड़े शॉट्स लगाकर फैंस का मनोरंजन जरूर किया, लेकिन टीम को जीत तक पहुंचाने में सफल नहीं रहे.

ऋषभ पंत ने ठोका अर्धशतक

ऋषभ पंत ने इस मैच में सिर्फ 32 गेंदों का सामना करते हुए 51 रन की तेजतर्रार पारी खेली. उन्होंने इस पारी जमकर चौके-छक्के ठोके. पंत के बल्ले से इस मैच में 4 चौके और 3 छक्के निकले. खास बात यह रही कि पंत ने इस पारी के शुरुआती 23 रन 23 गेंदों में बनाए थे. इसके बाद उन्होंने घातक बल्लेबाजी करते हुए अगली 9 गेंदों में 28 रन ठोके और अर्धशतक पूरा किया. ऋषभ पंत का एक्सीडेंट के बाद से कॉम्पिटीटिव क्रिकेट में वापसी करते हुए यह पहला अर्धशतक है. इस पारी का फैंस भी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. ऋषभ पंत ने जैसे ही इस मैच में 50 रन पूरे किए तो स्टेडियम में बैठा हर एक दर्शक खड़े होकर उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन देता नजर आया. सिर्फ फैंस ही नहीं, डगआउट में बैठे साथी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ भी उनकी इस पारी पर खड़े होकर तालियां बजाते नजर आए.

दिल्ली कैपिटल्स की ऐसी रही बल्लेबाजी

विशाखापत्तनम में हुए इस मुकाबले में ऋषभ पंत के दमदार अर्धशतक की मदद से दिल्ली कैपिटल्स ने निर्धारित 20 ओवर में 191 रन का स्कोर बनाया. टीम के ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर ने शानदार शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 93 रन जोड़े. वॉर्नर 52 रन बनाकर मुस्तफिजुर रहमान का शिकार बने. इसके बाद पृथ्वी शॉ के रूप में टीम को दूसरा झटका लगा. वह 43 रन बनाकर आउट हुए. पृथ्वी का इस सीजन यह पहला मैच था. पंत ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 51 रन बनाए. मिचेल मार्श 18 रन बनाने में कामयाब रहे. बाकी बल्लेबाज बड़े रन बनाने में सफल नहीं रहे.

माथीशा पथिराना ने की कमाल गेंदबाजी

पथिराना ने इस मैच में अपनी घातक यॉर्कर गेंदों से बल्लेबाजों की गिल्लियां उड़ाईं. पथिराना ने पारी के 15वें ओवर में गजब की यॉर्कर गेंदें फेंकते हुए पहले मिचेल मार्श और फिर ट्रिस्टन स्टब्स को पवेलियन का रास्ता दिखाया. इतना ही नहीं पथिराना ने चेन्नई सुपर किंग्स को ऋषभ पंत का बड़ा विकेट भी चटकाकर दिया. इस घातक स्पेल से पहले पथिराना ने एक हाथ से गजब का कैच भी लपका था. उन्होंने डेविड वॉर्नर को आउट करने के लिए यह कैच लपका था. इस शानदार कैच का वीडियो आप यहां देख सकते हैं.

साक्षी धोनी ने किया पोस्ट

धोनी की पत्नी साक्षी ने इस मैच के बाद अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने ऋषभ पंत को लेकर लिखा, ‘वेलकम बैक ऋषभ पंत.’ इसके बाद उन्होंने धोनी को टैग करते हुए लिखा, ‘हाय माही! पता ही नहीं चला कि हम मैच हार गए.’ बता दें कि धोनी और ऋषभ पंत दोनों ने ही इस मैच में एक हाथ से छक्के भी लगाए.

Related Articles

Back to top button