अमरोहाउत्तर प्रदेश
फैजान कुरैशी बने ऑल इंडिया जमीयत उल कुरैश के प्रदेश सचिव
बछरायूं निवासी फैजान कुरैशी बने जमीयत उल कुरैश के प्रदेश सचिव
Amroha News : आल इंडिया जमीयत उल कुरैशी यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष साजिद कुरैशी ने अमरोहा जनपद के बछरायूं कस्बा निवासी फैजान कुरैशी को विंग का प्रदेश सचिव नियुक्त किया।
उन्होंने उम्मीद जताई है कि फैजान कुरैशी संगठन को मजबूत करेंगे और समाज में फैली कुरीतियों को दूर करेंगे। फैजान कुरैशी ने प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी मिलने पर कहा कि वह संगठन व पद की गरिमा और सम्मान को बनाये रखेंगे और बिरादरी के लिए पुरजोर तरीके से जरूरत पड़ने पर साथ खड़े होंगे।