Fake Currency : घर में छाप रहा था नकली नोट, पहुंच गई पुलिस की टीम- फिर जो हुआ…
अलीगढ़ पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो अलग अलग राज्यों में नकली नोट बनाकर लोगों को सप्लाई कर रहा था. पुलिस ने मुखबिर की सूचना के बाद कार्रवाई करते हुए आरोपी के सपने चकनाचूर कर दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
उपरोक्त आरोपी की तरफ से जिस तरह से काम किया जा रहा था, उस तरह से आरोपी का नेटवर्क हर दिन जालसाजी के मामले में अपने नेटवर्क को पुख्ता कर रहा था, जो आगे आने वाले समय में पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन सकता था, लेकिन पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते ही उसके नेटवर्क में मौजूद लोगों को भी तलाशना शुरू कर दिया है, जिससे पूरे नेटवर्क का भंडाफोड़ किया जा सके.
नोट बनाने वाला केमिकल बरामद
दरअसल अलीगढ़ के थाना क्वार्सी पुलिस ने आज हरियाणा के सोनीपत निवासी संजीव नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पकड़े गए आरोपी के पास से पुलिस को अवैध रूप से जाली नोट बनाने की सामग्री बरामद हुई है. जिसमें मुख्य रूप से नोट बनाने में उपयोग किया जाने वाला केमिकल और पेपर के बंडल शामिल हैं.
अन्य लोगों की तलाश में जुटी पुलिस
पकड़े गए शातिर अभियुक्त संजीव पर एक दर्जन के करीब धोखाधड़ी के मुकदमे दर्ज हैं. 100 और 500 रुपए के जाली नोट बनाकर उन्हें ऑर्डर पर सप्लाई करना वह खुद ही मार्केट में नोटों को चलाना मुख्य रूप से इस आरोपी का कारोबार था. पुलिस अब इसके पीछे के अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है.
पुलिस के अनुसार अब इस मामले में जितने भी लोग हैं और जो बड़ा गिरोह है, उसका भंडाफोड़ करने के लिए अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं. जो मुख्य रूप से जाली नोटों को बनाने में और उनकी खपत करने में शामिल है. साथ ही शातिर अभियुक्तों की धड़पकड़ का काम करने के लिए पुलिस के खुफिया तंत्र को अलर्ट कर दिया गया है. कुल 52,600 रुपये की अवैध जाली नगदी पुलिस ने अभियुक्त संजीव से बरामद की है.
क्या कहते हैं सहायक पुलिस अधीक्षक अमृत जैन
सहायक पुलिस अधीक्षक अमृत जैन ने बताया कि अलीगढ़ की क्वार्सी थाना पुलिस और स्वाट टीम ने मिलकर अवैध रूप से जाली नोट बनाने और उनकी खपत करने वाले संजीव नाम मे अभियुक्त को गिरफ़्तार किया है. हरियाणा के सोनीपत निवासी संजीव पर उत्तर प्रदेश और दिल्ली में एक दर्जन के करीब आपराधिक मुकद्दमे धोखाधड़ी के पहले से दर्ज हैं. इस व्यक्ति को अलीगढ़ के क्वार्सी थाना इलाके के महेशपुर इलाके से गिरफ़्तार किया है. इसके पास से नोट बनाने में उपयोग किये जाने वाले पेपर के बंडल सहित केमिकल और अवैध रूप से बनाए गए. 100 और 500 रुपयों के कुल 52,600 रुपये बरामद किए हैं. इनमें 100 रुपये के 11 नोट और 500 रुपये के 103 नोट शामिल हैं.