अपराधउत्तर प्रदेशराज्य

गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के आचार्य समेत 38 के खिलाफ बलवा-डकैती की FIR, जानें क्या है मामला

गोरखपुर : चिलुआताल थाना क्षेत्र में स्थित बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज (बीआरडी) के डाॅक्टरों और मेडिकल स्टोर संचालक के विवाद का मामला तूल पकड़ने लगा है. पुलिस ने एक असिस्टेंट प्रोफेसर समेत कुल 38 लोगों पर डकैती, बलवा, मारपीट, लूटपाट का मुकदमा दर्ज किया है.

बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों पर मेडिकल स्टोर में घुसकर तोड़फोड़, मारपीट व लूटपाट करने का आरोप लगा है. घटना शुक्रवार को घटी थी. मेडिकल स्टोर संचालक प्रशांत कुमार का आरोप था कि मेडिकल कॉलेज के उत्तरी गेट के सामने स्थित एक मेडिकल स्टोर के सामने दुकान का रास्ता रोककर किसी व्यक्ति ने स्कूटी खड़ी कर दी थी. स्कूटी खड़ी करने से मना करने पर बीआरडी मेडिकल कॉलेज के फार्माकोलॉजी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर उग्र हो गए और अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे. करीब आधे घंटे बाद चिकित्सक अपने साथ कई अन्य जूनियर डॉक्टरों को लेकर दुकान पर पहुंचे. आरोप है कि सभी लोग जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए मेडिकल स्टोर में घुस गए और कर्मचारियों, सहित दुकानदार को पीटना शुरू कर दिया. इस दौरान उन लोगों ने दुकान में रखा फ्रिज, काउंटर रैक सब तोड़ दिया. मेडिकल स्टोर संचालक का आरोप है कि दुकान में रखा 22 हजार और दुकान भाई पीयूष का मोबाइल भी लूट ले गए. पीड़ित का कहना है कि घटना के दौरान उन्होंने 112 नंबर पर पुलिस को इसकी जानकारी दी थी, इसके बाद मौके पर पुलिस भी पहुंची थी.

एसपी नॉर्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि रविवार को पीड़ित पक्ष की तरफ से जब तहरीर मिली और घटना से जुड़े कुछ वीडियो सामने लाए गए तो मुकदमा दर्ज हुआ. मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Related Articles

Back to top button