सिडनी के मॉल में चाकूबाजी और फायरिंग में पांच लोगों की मौत, पुलिस ने हमलावर को किया ढेर
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में शनिवार को एक शॉपिंग सेंटर (Sydney Mall Stabbings) में पांच लोगों की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. इसके बाद हमलावर को पुलिस ने गोली मार दी. स्थानीय मीडिया में ये बात कही गई है. पुलिस ने बताया कि उन्हें रिपोर्ट मिली है कि सिडनी के एक शॉपिंग सेंटर में “कई लोगों” को चाकू मार दिया गया. दिल दहला देने वाली ये घटनाएं वेस्टफील्ड बॉन्डी जंक्शन मॉल परिसर में घटीं.
शनिवार दोपहर को घटना के समय मॉल शॉपिंग करने वालों से खचाखच भरा हुआ था.पुलिस ने कहा कि चाकूबाजी की घटना के बाद मॉल को बंद कर दिया गया है और लोगों से इस जगह से दूर रहने की अपील की गई है. वहीं हमलावर को पकड़ने के लिए पुलिस ने गोलीबारी भी की. जानकारी के मुताबिक चाकूबाजी की घटना में 5 लोगों की मौत हो गई.
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने जताया दुख
ऑस्ट्रेलिया की मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि एक व्यक्ति लोगों का पीछा कर रहा था और उन्हें चाकू मार रहा था, इसके बाद वेस्टफील्ड बॉन्डी जंक्शन को खाली करा लिया गया. द सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, कैनबरा में ऑस्ट्रेलियाई संघीय पुलिस ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़ को इस घटना की जानकारी दी. पुलिस इस घटना में आतंकी संबंधों की जांच कर रही है. एक्स पर एक पोस्ट में, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़ ने कहा, “हमारी संवेदनाएं उन लोगों के परिवारों के प्रति हैं जिनकी इस हमले में जान चली गई है. हम पुलिस की बहादुरी को भी सलाम करते हैं.”
चाकूबाजी के बाद मॉल में अफरा-तफरी
न्यू साउथ वेल्स एम्बुलेंस ने न्यूज एजेंसी एएफपी को बताया कि पुलिस ने एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी. माना जा रहा है कि वह हमलावरों में से एक था.हालांकि चाकूबाजी का मकसद तुरंत साफ नहीं हो सका. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि चाकूबाजी की घटना के बाद मॉल में अफरा-तफरी मच गई. मॉल में मौजूद लोग सुरक्षित जगहों की तरफ भाग रहे थे. वहीं पुलिस इलाके को सुरक्षित करने की कोशिश कर रही थी. कई लोगों ने एक सुपरमार्केट में शरण ली, जहां वे करीब एक घंटे तक छिपे रहे. पूरा इलाका पुलिस के सायरन और हेलीकाप्टरों की आवाज से गूंज उठा.