खेलमनोरंजन

चैंपियंस ट्रॉफी पर पूर्व पाक स्टार ने ICC को दी चेतावनी, कहा- टीम इंडिया को पाकिस्तान लाना..

नई दिल्ली। भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप जीत लिया है। अब टीम इंडिया की नजरें ICC टेस्ट चैंपियनशिप और अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी पर हैं। लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर अभी से ही बाजार गर्म है। इसका कारण ये है कि चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में खेली जानी है। इसलिए इस बात पर स्थिति साफ नहीं है कि भारत इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेगा या नहीं। इसे लाकर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने अपनी बात रखी है।

पिछले साल एशिया कप का आयोजन भी पाकिस्तान में होना था लेकिन बीसीसीआई ने टीम इंडिया को वहां भेजने से मना कर दिया था। फिर श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में एशिया कप खेला गया था। भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक संबंध अच्छे नहीं हैं और इसी कारण दोनों देशों के बीच 2012 के बाद से कोई भी बायलिटरेल सीरीज नहीं खेली गई है।

पाकिस्तानी पूर्व कप्तान का बयान

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट ने इस पर कहा है कि इस मामले में ICC को दखल देना चाहिए। सलमान ने कहा कि उन्होंने इसे लेकर कुछ मीडिया रिपोर्ट्स देखी हैं। सलमान ने कहा कि इस मामले में ICC को दखल देना चाहिए और ये सुनिश्चित करना चाहिए कि सभी टीमें पाकिस्तान आएं।

सलमान ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, “हम हर चीज को सनसनी बनाने की कोशिश करते हैं। कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा बताया गया है कि जय शाह ने इस मामले में पॉजिटिव रिस्पांस दिया है। लेकिन मुझे नहीं लगता कि उन्होंने कोई सिग्नल दिए हैं। अगर उनकी तरफ से कुछ पॉजिटिव सिग्नल आते भी तो मैं खुश नहीं होता क्योंकि ये ICC का दायित्व है कि वह इस बात को सुनिश्चित करे कि सभी टीमें पाकिस्तान आएं।”

आएं तो स्वागत है

सलमान ने कहा कि अगर भारत में ICC चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान न आने का फैसला कर लिया है तो आईसीसी को इससे निपटन चाहिए। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि आईसीसी भारतीय बोर्ड से किस तरह से निपटती है। उन्होंने कहा,”अगर वह आते हैं तो उनका स्वागत है। अगर नहीं आते हैं तो ICC को इससे निपटना होगा। हमें पता चलेगा कि वह बाकी देशों से जिस तरह से डील करते हैं उसी तरह से भारत से डील कर पाते हैं या नहीं। इससे पता चलेगा कि एक आईसीसी कितनी ऑथोरिटी से बात करता है।”

Related Articles

Back to top button