RLD के 1 विधायक समेत चार ने ली मंत्री पद की शपथ, ऐनवक्त पर बदले नाम
योगी सरकार ने मंत्रिमंडल का विस्तार करते हुए चार और मंत्री बनाए। इनमें ओमप्रकाश राजभर, बीजेपी विधायक सुनील शर्मा व दारा सिंह, रालोद (RLD) विधायक अनिल कुमार को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने मंत्री पद की शपथ दिलाई।
CNB News ब्यूरों : मंगलवार को योगी सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले मंत्रिमंडल का विस्तार करते हुए चार और नए चेहरे जोड़े। इसमें सुभाषपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर, बीजेपी विधायक सुनील शर्मा व दारा सिंह, रालोद (RLD) के अनिल कुमार को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने मंत्री पद की शपथ दिलाई। सभी को कैबिनेट मंत्री की शपथ दिलाई गई।
शाम करीब 5 बजे राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने राजभवन ने सुभाषपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर, बीजेपी विधायक सुनील शर्मा व एमएलसी दारा सिंह, रालोद (RLD) के विधायक अनिल कुमार को मंत्री पद की शपथ दिलाई। सबसे पहले ओपी राजभर ने शपथ ली। इसके बाद दारा सिंह, सुनील शर्मा व अनिल कुमार को शपथ दिलाई गई। इससे पहले चारों विधायकों को सीएम योगी ने अपने आवास पर बुलाया और बातचीत की। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश भूपेंद्र चौधरी, संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना सहित अन्य मौजूद रहे।
मंत्री बनाए गए रालोद विधायक अनिल कुमार मुजफ्फरनगर नगर की पुरकाजी विधानसभा सीट से विधायक है। अनिल अनुसूचित जाति से आते है। वह तीसरी बार विधायक बने है। रालोद ने एससी वोटों की गोलबंदी करते हुए उनको मंत्री बनाया है। वहीं सुनील शर्मा गाजियाबाद की साहिबाबाद सीट से विधायक है। वह कांग्रेस प्रत्याशी को डेढ़ लाख के अधिक वोटों के अंतर से हराकर चुनाव जीते थे। दारा सिंह घोसी सीट से सपा से विधायक थे लेकिन छह माह पहले इस्तीफा देकर बीजेपी में आ गए थे। उपचुनाव में उनको हार का सामना करना पड़ा।
ऐनवक्त पर बदले चेहरे, साधे राजनीतिक समीकरण
इससे पहले कई दिनों से 5 नामों की चर्चा जोरों से चल रही थी। जिनमें RLD विधायक राजपाल बालियान, अशरफ अली, ओमप्रकाश राजभर, दारा सिंह व आकाश सक्सेना के नाम शामिल थे। लेकिन मंगलवार को आकाश सक्सेना, राजपाल बालियान व अशरफ अली के नाम सूची से बाहर हो गए।
रालोद से मंत्री बने अनिल कुमार अनुसूचित जाति से आते है। रालोद ने अनिल कुमार को मंत्री बनाकर जाट और जाटव समीकरण को बनाने की कोशिश की है। रालोद व बीजेपी के गठबंधन के बाद से ही अशरफ अली का नाम मंत्री बनाए जाने को लेकर तेजी से चर्चाओं में चल रहा था। ऐनवक्त पर उनका नाम सूची से बाहर हो जाने से उनके समर्थक अचंभित है।