अमरोहा में मालगाड़ी पलटी, आठ डिब्बे पटरी से उतरे; मुरादाबाद-दिल्ली रूट प्रभावित
अमरोहा: उत्तर प्रदेश के गोंडा में चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस हादसे के बाद अब शनिवार को अमरोहा में ट्रेन पटरी से उतर गई। मुरादाबाद से दिल्ली जा रही मालगाड़ी अमरोहा रेलवे स्टेशन के पास पलट गई। मालगाड़ी के डिब्बे पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। 12 डिब्बे पलटे हैं। वहीं, आठ डिब्बे खाली बताए जा रहे हैं। तेज धमाका हुआ तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहा। मालगाड़ी पलटने की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर तुरंत पहुंचे। अप लाइन पर चल रही, तभी अचानक वह डाउन लाइन पर पलट गई।
मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ उप वाणिज्य प्रबंधक (डीसीएम) आदित्य गुप्ता ने बताया कि शाम करीब पांच बजे अमरोहा रेलवे स्टेशन पार करने के तुरंत बाद एक मालगाड़ी के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन मार्ग पर रेल यातायात प्रभावित हुआ है। मालगाड़ी उत्तराखंड से आ रही थी और दिल्ली जा रही थी। ट्रैक की मरम्मत का कार्य जारी है। रविवार सुबह तक मार्ग पर रेल यातायात फिर से शुरू होने की उम्मीद है। फिलहाल इस रूट पर विभिन्न ट्रेन को गाजियाबाद, हापुड़ और गजरौला मार्ग से भेजा जा रहा है।
अमरोहा रेलवे स्टेशन पार करने के तुरंत बाद एक मालगाड़ी के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए। रविवार सुबह तक मार्ग पर रेल यातायात फिर से शुरू होने की उम्मीद है।
आदित्य गुप्ता, डीसीएम
दो दिन पहले गोंडा में पलटी ट्रेन
इससे पहले गोंडा में गुरुवार को चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के तीन एसी कोच और 13 डिब्बे पलट गए थे। इस हादसे में चार लोगों की मौत हुई थी। वहीं, 30 से ज्यादा घायल हुए थे। घायलों में पांच की हालत गंभीर होने पर लखनऊ रेफर कर दिया गया था।