Haldwani : कौन है हल्द्वानी में नोटों की गड्डी बांटने वाला सलमान, क्यों हुआ अरेस्ट?
Haldwani : हल्द्वानी हिंसा ग्रस्त क्षेत्र में घरों में जाकर परेशान लोगों को नोटों की गड्डी बांटने वाला सलमान सोशल मीडिया वायरल हो गया। नोटों की गड्डी बांटते हुए उसकी वीडियो खूब वायरल हो रही है। हर कोई यह जानने में लगा है कि वह है कौन ?
CNB News : हल्द्वानी के हिंसा ग्रस्त बनभूलपुरा इलाके में नोटों की गड्डी बांटने वाले सलमान खान नाम के शख्स को Video Viral होने के बाद पुलिस ने उसको पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। आरोप है कि हैदराबाद से आए सलमान खान नाम के इस शख्स ने जहर फैलाने की भरसक कोशिश की। सलमान ने इंस्टाग्राम पर कई वीडियो वायरल किए। पुलिस ने फिलहाल उसको पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
कौन है नोट बांटने वाला सलमान
हल्द्वानी में लोगों के बीच जाकर नोटों की गड्डी बांटने वाला सलमान खान हैदराबाद का रहने वाला है। हैदराबाद यूथ करेज (HYC) नाम से एक एनजीओ का संचालन करता है। सलमान के सोशल मीडिया पर लाखों फ़ॉलोअर्स है। इंस्ट्राग्राम पर भी सलमान का एकाउंट है। हल्द्वानी (Haldwani) के हिंसा ग्रस्त इलाके में लोगों के बीच गड्डी बांटते हुए सलमान का वीडियो कुछ घंटो में खूब वायरल हो गया।।
पुलिस ने सलमान को लिया हिरासत में
Video वायरल के बाद हल्द्वानी (Haldwani) पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने आरोप युवक को हिरासत में ले लिया है। आरोप है कि सलमान ने हल्द्वानी हिंसा को लेकर सीएम धामी व प्रशासन को जिम्मेदार ठहराते हुए लोगों को भड़काने की कोशिश की। हल्द्वानी घटना के बाद भड़की हिंसा को एक्शन का रिएक्शन बताया। जिसके बाद पुलिस ने उसको हिरासत में ले लिया। सलमान पुलिस को हिंसा ग्रस्त इलाके में नोटों की गड्डी बांटता हुआ मिला।
पूछताछ के बाद छोड़ा, फिर बुलाएगी पुलिस
नैनीताल पुलिस ने हिरासत में लेने वाले सलमान को पूछताछ के बाद छोड़ दिया है। लेकिन पुलिस उसके खिलाफ जांच में जुटी है। पुलिस नए तथ्यों के आलोक में उसे दोबारा पूछताछ के लिए बुला सकती है। इससे पहले बुधवार को एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा ने कहा कि वनभूलपुरा क्षेत्र में पैसे बांट रहे एक युवक को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। वह कहां से आया और पैसे कहां से आए आदि की जानकारी जुटाई जा रही है। फिलहाल वह संतोष जनक जवाब नही दे पाया है।