Hardik Pandya को मिला नया प्यार! नताशा से अलग होने के बाद किसे डेट कर रहे क्रिकेटर?
हाल में बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक और इंडियन क्रिकेट स्टार हार्दिक पांड्या ने अपने तलाक की अनाउंसमेंट की थी. वहीं अब लग रहा है कि नताशा से अलग होने के बाद हार्दिक की लाइफ में किसी और की एंट्री हो चुकी है. रूमर्स फैले हुए हैं कि हार्दिक पंड्या और ब्रिटिश सिंगर जैस्मीन वालिया डेट कर रहे हैं. अफवाहें ये भी हैं कि हार्दिक और जैस्मीन दोनों ग्रीस में एक साथ वेकेशन एंजॉय कर रहे हैं.
नताशा से अलग होते ही हार्दिक किसे कर रहे डेट?
अटकलें तब शुरू हुईं जब हार्दिक और जैस्मीन ने एक ही पूल के किनारे से इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की. तस्वीरों के बैकग्राउंड में ग्रीक वादियां नजर आ रही थीं.बता दें कि जैस्मीन ने ब्लू बिकिनी में अपनी एक सिजलिंग तस्वीर पोस्ट की थी. जिस पर उन्होंने एक ब्लू शर्ट भी पहनी थी. वे पूल के किनारे स्टाइलिश पोज़ देती नजर आ रही थी. स्ट्रॉ हैट और ओवरसाइज्ड सनग्लासेस के साथ उन्होंने अपना लुक कंप्लीट किया था. इसके कुछ ही समय बाद, हार्दिक ने भी उसी पूल के चारों ओर घूमते हुए अपना एक वीडियो पोस्ट किया था. वीडियो में हार्दिक क्रीम कलर की पैंट, एक पैटर्न वाली शर्ट और सनग्लासेस लगाए कंफर्टेबल लेकिन फैशनेबल आउटफिट में नजर आ रहे थे.
जैस्मिन ने हार्दिक की वीडियो की लाइक
जैस्मिन और हार्दिक की पोस्ट के सेम बैकग्राउंड को देख फैंस कयास लगा रहे हैं कि दोनों डेट कर रहे हैं. वहीं आग में घी डालते हुए जैस्मीन ने हार्दिक की वीडियो को लाइक भी किया, जिससे अटकलें और तेज हो गई हैं. हालांकि हार्दिक ने जैस्मिन की बिकिनी पोस्ट पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है, लेकिन क्रिकेटर ने जैस्मिन की सभी हालिया तस्वीरें लाइक की हैं. फैक्ट ये है दोनों इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को फॉलो करते हैं, इससे अफवाहों को और बल मिला है.
बेटे संग होम टाउन पहुंचीं नताशा
इस बीच, नताशा स्टेनकोविक पिछले महीने अपने बेटे अगस्त्य के साथ सर्बिया में अपने होमटाउन लौट चुकी हैं. बता दें कि नताशा और हार्दिक ने 31 मई, 2020 को एक इंटीमेट फंक्शन में शादी की थी. फरवरी 2023 में कपल ने दोबारा वेडिंग की थी. हालांकि, उनके अलग होने की अफवाहें मई में सामने आने लगीं जब नताशा ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल से ‘पांड्या’ सरनेम हटा दिया था. इसके बाद कपल ने जुलाई में एक कंबाइंड स्टेटमेंट के साथ अपना सैपरेशन कंफर्म कर दिया था. बता दें कि कपल का एक बेटा अगस्त्य है. जिसकी ये अब को-पेरेंटिंग कर रहे हैं.