हरियाना के हिन्द मेमोरियल जूनियर स्कूल में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
CNB News Desk : कस्बे के सैदनगली क्षेत्र के ग्राम पंचायत हरियाना में 75वें गणतंत्र दिवस पर आजाद हिंद मेमोरियल जूनियर हाई स्कूल में गणतंत्र दिवस पर्व हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। बच्चों ने देश भक्ति व सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति पेशकर समां बांध दिया।
इस दौरान स्कूल के प्रधानाचार्य साजिद अली ने बोलते हुए कहा कि प्रत्येक देशवासी को अपने देश के प्रति तन मन धन से समर्पित रहना चाहिए। शिक्षा पर अधिक से अधिक जोर देना चाहिए। उन्होंने बताया कि आज ही के दिन हमारे भारत देश का संविधान लागू हुआ था, जो 2 साल 11 माह 18 दिन में बनकर तैयार हुआ।
ड्राफ्ट कमेटी के अध्यक्ष डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने संविधानसभा कमेटी के अध्यक्ष प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद को सौंपा था। उन्होंने आगे बताया कि 26 जनवरी 1950 से हमारा देश गणतंत्र दिवस के रूप में सामने आया इसके बाद पूर्ण रूप से भारत का संविधान लागू हुआ। प्रोग्राम की समाप्ति पर मिष्ठान का वितरण किया गया। प्रोग्राम की अध्यक्षता छुन्नन साहब ने की बाद में सभी का शुक्रिया अदा किया। वहीं प्रोग्राम का संचालन ब्रह्मजीत सैनी ने किया।
इस दौरान स्कूल में मुख्य अतिथि जुल्फिकार उर्फ चौधरी मुन्ना खां, वशिष्ठ अतिथि ऋषिपाल सिंह, प्रबंधक तबस्सुम जहां, मास्टर अफ्राहिम, विनोद कुमार, रागीब खान, अमरीन, आसिया, मेहरुन्निसा, मुबाशिरा आदि मौजूद रहे।