अपराधउत्तर प्रदेशराज्य

Harsh Firing: मातम में बदली खुशियां! पार्टी में चलाई गोली, शख्स की छाती में धंसी, मौत

Harsh Firing: बांदा जिले के बरहौं संस्कार में हर्ष फायरिंग(Harsh Firing) से युवक की मौत हो गई। पिता ने हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मटौंध थाना क्षेत्र के बंशीपुर गांव निवासी कल्लू उर्फ धीरज के पुत्र का शनिवार की रात बरहौं संस्कार था। पड़ोस का ही सौरभ सिंह तमंचे से फायर कर रहा था। पड़ोस का प्रमोद पाल (22) रात करीब 11 बजे बहनों को लिवाने गया था।

आरोप है कि सौरभ सिंह ने सामने खड़े प्रमोद पाल की तरफ तमंचा तानकर गोली चला दी। गोली प्रमोद पाल के सीने में बायी ओर जा लगी। इससे वहां भगदड़ मच गई। बरहौं संस्कार में चल रहा नाच-गाना थम गया। कल्लू और सौरभ प्रमोद को जिला अस्पताल लेकर आए। कुछ देर इलाज के बाद प्रमोद ने दम तोड़ दिया।

प्रमोद के पिता जलमा पाल ने बताया कि तीन पुत्रों में प्रमोद छोटा और अविवाहित था। वह मकानों में पीओपी का काम करता था। पिता का आरोप है कि साल भर पहले उसके मझले पुत्र प्रकाश का आरोपी सौरभ के पिता श्याम सिंह से झगड़ा हुआ था। उसी खुन्नस में सौरभ ने उसके पुत्र की गोली मारकर हत्या की है। पिता की तहरीर पर पुलिस ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी सौरभ सिंह को दुरेड़ी गांव से गिरफ्तार कर लिया। हर्ष फायरिंग में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद कर लिया है। इंस्पेक्टर राममोहन राय ने बताया कि पिता की तहरीर पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है।

Related Articles

Back to top button