Hezbollah : गाजा में युद्ध के बीच हिजबुल्लाह ने इजरायल पर बड़ा हमला किया, 37 मिसाइलें दागीं
गाजा पट्टी में बेंजामिन नेतन्याहू की सेना और हमास आतंकियों के बीच चल रहे भीषण युद्ध के बीच इजराइल की धरती पर 7 अक्टूबर जैसा हमला एक बार फिर हुआ है। आतंकी संगठन हिजबुल्लाह (Hezbollah) ने उत्तरी इजराइल के माउंट मेरोन इलाके पर रात भर बमबारी की।
Hezbollah Attack on Israel: गाजा पट्टी में बेंजामिन नेतन्याहू की सेना और हमास आतंकियों के बीच चल रहे भीषण युद्ध के बीच इजराइल की धरती पर 7 अक्टूबर जैसा हमला एक बार फिर हुआ है। आतंकी संगठन हिजबुल्लाह (Hezbollah) ने उत्तरी इजराइल के माउंट मेरोन इलाके पर रात भर बमबारी की। इजरायल पर बरसाए राकेट हमले की जिम्मेदारी हिजबुल्लाह ने ली है। हिजबुल्लाह ने कुछ ही मिनटों में 37 मिसाइलें दागीं।
इस हमले में इजराइल की ओर से सबसे बड़ी विफलता उसकी मिसाइल रोधी रक्षा प्रणाली आयरन डोम थी, जो 37 में से केवल 7 मिसाइलों को जमीन तक पहुंचने से रोक सकी। इस हमले को लेकर हिजबुल्लाह ने कहा कि हम हमास से बदला ले रहे हैं। साथ ही बड़े पैमाने पर निर्दोष फ़िलिस्तीनियों की मौत पर नाराज़गी भी जताई।
हिजबुल्लाह ने इजरायली (israel) धरती पर हुए हवाई हमलों को अपने नागरिकों की मौत का बदला बताया है। पिछले साल अक्टूबर में गाजा में युद्ध शुरू होने के बाद से हिजबुल्लाह (Hezbollah) और इजरायल दोनों लगभग रोजाना सीमा पार हमले कर रहे हैं। लेबनान में कल रात इजरायली हवाई हमले में एक आतंकवादी समूह के तीन सदस्यों सहित पांच लोग मारे गए। मरने वाले हिज़्बुल्लाह आतंकवादी जाफ़र मरजी, अली मरजी और हसन मरजी थे। इसके जवाब में हिजबुल्लाह ने रविवार को कुछ ही मिनटों के भीतर उत्तरी इजरायल पर 37 रॉकेट दाग दिए।
आईडीएफ के मुताबिक, कुछ समय पहले माउंट मेरोन इलाके में लेबनान से दो बार करीब 37 रॉकेट दागे गए थे। आईडीएफ का कहना है कि पहले वॉली में 30 रॉकेट दागे गए। इनमें से एक मिसाइल को आयरन डोम वायु रक्षा प्रणाली द्वारा रोक दिया गया था। इसमें कहा गया है कि दूसरे हमले में सात रॉकेट दागे गए, जिनमें से छह को सफलतापूर्वक मार गिराया गया।
आईडीएफ ने हमले के क्षेत्र से किसी के घायल होने या मौत की पुष्टि नहीं की है। हिजबुल्लाह ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि उसने मेरोन शहर पर दर्जनों रॉकेट दागे।