अपराधउत्तर प्रदेशराज्य

पुलिस एनकाउंटर में पकड़ा गया हिस्ट्रीशीटर नितिन कुंडी, विधि छात्र की कार पर की थी ताबड़तोड़ फायरिंग

लखनऊ: नितिन कुंडी: लोकसभा चुनाव 2024 के बीच यूपी पुलिस ने अपना सख्त रुख अख्तियार कर रखा है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस और बदमाशों के बीच एक बार फिर मुठभेड़ हुई है। सुबह तड़के हुई इस पुलिस मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर नितिन कुंडी के पैरों में गोली लग गई है। जबकि दूसरा आरोपी शेखर कौशल भागने में कामयाब हो गया है। हिस्ट्रीशीटर नितिन कुंडी की कई मामलों में तलाश जारी थी। नितिन कुंडी चिनहट में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर अंधाधुंध कार में फायरिंग करने के मामले में आरोपी था। फिलहाल पुलिस ने इलाज के लिए नितिन कुंडी को अस्पताल में भर्ती कराया है।

इस संबंध में पुलिस उपायुक्त पूर्वी ने बताया कि 19 मई की रात साढ़े 8 से 9 बजे के करीब चिनहट इलाके में एक घटना घटित हुई थी जिसमें ओवरब्रिज के ऊपर बलेनो गाड़ी पर अंधाधुंध फायरिंग की गई थी। उस घटना में जो बदमाश शामिल थे और जो गाड़ी ट्रैक की गई थी। आज तड़के मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध लोग बिना नंबर की गाड़ी में घूम रहे हैं। इस सूचना पर एसएचओ चिनहट और एसओजी की टीम एक्टिव हुई। इसी क्रम में चेकिंग के दौरान सिलेठी रंग की स्विफ्ट गाड़ी को रोकने का इशारा किया। तो गाड़ी में से बदमाशों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी।

पुलिस और बदमाशों के बीच कई राउंड फायरिंग

वहीं बदमाशों ने गाड़ी दौड़ाते हुए चिनहट इलाके में देवा रोड पर दयाल फर्म में जाकर घुसा दी। इस दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच कई राउंड फायरिंग भी हुई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि बदमाशों ने यहां से जब भागने की कोशिश की तो जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई है। जिसकी पहचान नितिन कुंडी के रूप में हुई है। उसके पास से 32 बोर का पिस्टम भी बरामद हुआ है।

Related Articles

Back to top button