अपराधउत्तर प्रदेशराज्य
कन्नौज में भीषण सड़क हादसा, खड़े ट्रक में घुसा मिनी ट्रक; चार की मौत
Road Accident in UP: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर तेज रफ़्तार का कहर दिखा. हादसों की लिस्ट में कन्नौज का नाम भी शामिल हो गया है. कन्नौज में खडे ट्रक में पीछे से डीसीएम घुसने से 4 की मौके पर ही मौत हुई वहीं 1 गंभीर रूप से घायल है.
कन्नौज हादसा
एक बार फिर तेज रफ़्तार का कहर दिखा. कन्नौज में खडे ट्रक में पीछे से डीसीएम घुसने से 4 की मौके पर ही मौत हुई वहीं 1 गंभीर रूप से घायल है. घायल को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया है. अभी तक मृतक व घायलों की सही शिनाख्त नही हुई है. सूचना मिलने पर मौके पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. यह पूरा मामला गुरसहायगंज कोतवाली अंतर्गत एनएच 31 जुनेदपुर कट का है.