एक्सक्लूसिव
Trending

MSME मित्र कैसे बने, MSME मित्र के क्या कार्य है ?

MSME मित्र बनने के लिए आपको सबसे पहले MSME (Micro, Small and Medium Enterprises) की वेबसाइट पर जाना होगा। वहां जाकर दी गई एक एक जानकारी को अच्छे से पढ़ना है। फिर ऑनलाइन डिटेल भरनी होगी। इसके बाद आप MSME मित्र बन सकते है।

CNB News : MSME मित्र कैसे बने इससे पहले MSME (Micro, Small and Medium Enterprises) को समझना बेहद जरूरी है। एमएसएमई भारत सरकार की योजना है। इसके जरिए छोटे बिजनेस मैन, नए उद्यमी को उभरने के लिए सहायता उपलब्ध कराना है। भारत सरकार की योजनाओं को इन उद्यमियों तक पहुंचाने का काम MSME मित्र का है। एमएसएमई सेक्टर देश मे रोजगार का सबसे बड़ा जरिया है। देश के करीब 12 करोड़ लोगों की आजीविका इसी पर निर्भर रहती है।

MSME में कौन से उद्योग आते है
एमएसएमई  यानी (Micro, Small and Medium Enterprises) सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम है। ये देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में लगभग 29 फीसदी का योगद करते हैं। एमएसएमई सेक्टर देश में रोजगार सबसे बड़ा जरिया है। सूक्ष्म उद्योग के अंतर्गत अब वह उद्यम आते हैं जिनमें एक करोड़ रुपये का निवेश (मशीनरी वगैरह में) और जिनका टर्नओवर 5 कर तक हो। यह मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर दोनों इस क्षेत्र के उद्यमों पर लागू होता है।

MSME मित्र के क्या क्या कार्य होते है?
MSME मित्र का काम होता है कि वह छोटा दुकानदार, ब्यापारी कुटीर व लघु उद्योग व्यवसायी को भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही  एमएसएमई की योजनाओं की जानकारी दे। साथ ही उनका एमएसएमई में रजिस्ट्रेशन कराये। मित्र के जरिए भारत सरकार सरकार की योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचना चाहती है। यही एमएसएमई मित्र बनाने का भारत सरकार का उद्देश्य है।

MSME मित्र की सैलरी कितनी होती है?
एमएसएमई  मित्र बनने के बाद अपने आसपास के इंडस्ट्रियल एरिया में जाकर छोटे बिजनेस मैन व दुकानदारो को एमएसएमई के बारे में जानकारी देनी है। उनको बताए कि इससे जुड़ने पर भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का खासा लाभ उठाया जा सकता है। जिसके बदले में एमएसएमई मित्र को कमीशन मिलता। एक MSME मित्र 70 हजार से एक लाख रुपये तक कमा सकता है।

MSME मित्र बनने की क्या योग्यता है?
MSME मित्र बनने के लिए कम से कम इंटर पास होना जरूरी है। अगर आप इंटर पास है तो  एमएसएमई मित्र बनकर लाखों रुपए महीने के कमा सकते है। दो दिन की ट्रेनिंग के बाद आपको आईडी पासवर्ड एमएसएमई की तरफ से दे दिया जाता है। जिसके बाद आप अपने क्षेत्र में जाकर काम शुरू कर सकते है।

MSME मित्र कैसे बने?
एमएसएमई  मित्र बनने के लिए आपको सबसे पहले MSME (Micro, Small and Medium Enterprises) की वेबसाइट पर जाना होगा। वहां जाकर दी गई एक एक जानकारी को अच्छे से पढ़ना है। फिर ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा। इसके बाद आप एमएसएमई मित्र बन सकते है।

 

MSME के बारे में
एमएसएमई से आप क्या समझते है, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम को संक्षिप्त में एमएसएमई(MSME) कहा जाता है। एमएसएमई दो प्रकार के होते हैं। मैनुफैक्चरिंग उद्यम यानी उत्पादन करने वाली इकाई। दूसरा है सर्विस एमएसएमई इकाई।

MSME कैसे बनता है

सरकार ने आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत एमएसएमई की परिभाषा में बदलाव किया है। इसमें निवेश और टर्नओवर, दोनों को आधार पर बनाया गया है, जबकि पहले सिर्फ पूंजी निवेश का आधार था। अभी एक करोड़ रुपए तक के पूंजी निवेश और पांच करोड़ रुपए तक के टर्नओवर वाले उद्यम उद्यम, सूक्ष्म उद्यम यानी माइक्रो एंटरप्राइज माने जाते हैं।

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button