हाई वोल्टेज ड्रामा: शौहर को बच्चों की टीचर से हुआ प्यार, बीवी ने रंगे हाथों पकड़ा; फेंकी स्याही, काटे बाल… बीच सड़क पर किया हंगामा

आगरा. आगरा में एक बार फिर से एमजी रोड पर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. महिला ने अपने पति को प्रेमिका के साथ रंगेहाथ पकड़ा तो बीच बाजार सड़क पर जमकर हंगामा किया. महिला और उसके भाई ने पहले तो पति से मारपीट की, फिर प्रेमिका पर स्याही फेंक दी और जमकर पिटाई की. गुस्सा शांत नहीं तो प्रेमिका के बाल काट दिए.
मामला थाना हरिपर्वत क्षेत्र के एमजी रोड का है. एक युवक अपनी प्रेमिका को शॉपिंग कराने के लिए मॉल में लाया था. तभी उसकी पत्नी अपने मायके पक्ष के लोगों के साथ आ गई. उसके बाद बीच रोड पर जमकर हंगामा हुआ. पत्नी ने प्रेमिका की बीच रोड पर पहले तो धुनाई लगाई. फिर उसके साथ में मौजूद युवकों ने प्रेमिका के बाल काट दिए और उसके चेहरे पर काली स्याही लगा दी. राहगीरों ने पूरे मामले का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस अब पूरे मामले की जांच पड़ताल के जुट गई है.
प्रेमिका को बचाने के लिए चीखता लगाता रहा प्रेमी
महिला के भाई ने अपने जीजा को पकड़ लिया तो उसका जीजा प्रेमिका को बचाने के लिए जोर-जोर से चीखता रहा. हंगामा देखकर भीड़ लग गई. हालांकि भीड़ में से किसी ने भी प्रेमिका को बचाने का प्रयास नहीं किया. करीब 15 मिनट तक हंगामा सड़क पर चलता रहा.
बच्चों की ट्यूशन पढ़ाती थी प्रेमिका
युवक की पत्नी का कहना है कि उसके पति की प्रेमिका ने घर बर्बाद कर दिया है. उसके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. वहीं महिला के भाई बबलू ने बताया कि युवती शहीद नगर की रहने वाली है. वह पहले घर पर बच्चों को ट्यूशन पढ़ने आती थी. इसी बीच उसके और जीजा के बीच में प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया. जब उसकी बहन को भनक लगी तो उसने विरोध किया. फिर भी दोनों नहीं माने. एक बार तो मामला पुलिस में भी जा चुका है. तब पुलिस ने उसके जीजा समझाया-बुझाया था.
बबलू ने बताया कि उसके जीजा का फतेहाबाद रोड पर होटल भी है. आज जब उसकी बहन को जानकारी मिली अरशद प्रेमिका को लेकर मॉल में घूम रहा है तो हम सब मार्केट में पहुंच गए.