अपराधउत्तर प्रदेशराज्य

पत्नी के पथरी का ऑपरेशन कराने ले गया पति, निकलवा दी किडनी… दहेज के 3 लाख रुपए के लिए बेचा

बरेली : जिले के शीशगढ़ थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. इलाके की रहने वाली महिला ने किडनी निकालने का आरोप लगाया है. महिला ने अपने पति सहित 5 लोगों पर गंभीर आरोप लगाते हुए महिला थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस का कहना है जांच की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, बरेली के शीशगढ़ थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला पूजा ने बताया कि 2017 में उसका विवाह परिजनों की मर्जी से हरीश बाबू के साथ हुआ था और उसके घरवालों ने अपनी हैसियत के अनुसार दहेज भी दिया था. लेकिन, ससुराल वाले दहेज को लेकर आए दिन परेशान करते थे. इस दौरान 2018 में उसके पेट में दर्द हुआ जहां डॉक्टरों ने पेट में पथरी बताई और उसका ऑपरेशन करने के लिए बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया.

पीड़िता का आरोप है कि गुर्दे में पथरी का ऑपरेशन होने के 8 दिन बाद उसकी ड्रेसिंग के बहाने उसे फिर बेहोश कर उसकी किडनी निकाली गई और जब काफी समय बाद उसकी फिर तबीयत खराब हुई तो उसने अपने इलाज के लिए दिल्ली के अस्पताल में डॉक्टर को दिखाया. जहां उसे पता चला कि उसकी एक किडनी नहीं है, जिसके बाद उसने अपने पति से किडनी ना होने की जानकारी ली. आरोप है कि पति ने मामले से इनकार करते हुए उसके साथ गाली गलौज की और शिकायत करने पर धमकी दी. महिला का आरोप है कि दहेज की खातिर उसके ससुरालवालों ने किडनी निकालकर बेच दी.

पीड़िता का आरोप है कि पति की धमकियों के डर से उसने अब तक शिकायत नहीं की थी लेकिन, अब 16 अप्रैल को ससुरालवालों ने मारपीट की और गाली गलौज करते हुए उसे व उसकी मासूम बेटी को छीन कर घर से निकाल दिया. तब से वह पुलिस के पास कार्रवाई की मांग कर रही है, जिसके बाद गुरुवार को मुकदमा दर्ज हुआ है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर बरेली के महिला थाने में पीड़िता की शिकायत पर उसके पति सहित 6 लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने गुरुवार को मुकदमा दर्ज कर मेडिकल परीक्षण कराने के लिए जिला अस्पताल भेजा.

महिला थाना प्रभारी वंदना सिंह ने बताया कि महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और विवेचना के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. महिला दहेज उत्पीड़न सहित एक किडनी भी निकलने का आरोप लगा रही है. इस मामले में जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

Related Articles

Back to top button