अपराधउत्तर प्रदेशराज्य

संभल में पिकअप ने सड़क किनारे बैठे ग्रामीणों को रौंदा, 4 की मौत; 5 घायल

संभल में रजपुरा थाना क्षेत्र के गंवा अनूपशहर मार्ग पर दीपपुर डांडा के पास सोमवार सुबह भीषण हादसा हुआ। सड़क किनारे बैठे नौ लोगों को बेकाबू पिकअप ने रौंद दिया। जिसमें दो सगे भाइयों समेत चार की मौके पर मौत हो गई। जबकि घटना में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उधर, घटना की सूचना मिलते ही गांव के लोग पहुंच गए। देखते ही देखते सैकड़ों की भीड़ जमा हो गई। मृतकों को देख चीख पुकार मच गई।

लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचते ही घायलों को अस्पताल भेजना शुरू कर दिया। घटना से लोगों में आक्रोश फैल गया। लोगों ने सड़क पर ही जाम लगा दिया। सूचना पर एएसपी अनुकृति शर्मा भी पहुंच गई और लोगों से वार्ता कर रही है। इधर, लोगों ने पिकअप को चालक समेत पकड़ कर पुलिस को दे दिया। इस बीच चालक पुलिस को चकमा देकर भागने लगा लेकिन ग्रामीणों ने फिर से उसे पकड़ लिया। घटना से गांव में कोहराम मचा हुआ है।

रजपुरा थाना क्षेत्र के भोपतपुर की मढैय्या गांव निवासी ओम प्रकाश पुत्र अतर सिंह, गंगा प्रसाद पुत्र भाय सिंह, निरंजन पुत्र पन्ना लला, जमुना सिंह पुत्र भाय सिंह, अवधेश पुत्र निरंजन, लीलाधर पुत्र भादराम, धारामल पुत्र अमर सिंह, ओमपाल पुत्र प्रेमपाल, पूरन पुत्र सूखाराम दीपपुर डांडा के पास गंगा किनारे बैठ कर पानी की स्थिति देख रहे थे। वह आए दिन वहां सुबह के समय बैठते हैं। सोमवार को भी वह सुबह सभी लोग बैठे थे। तभी गवां की ओर से आ रहे बेकाबू पिकअप ने उन्हें रौंद दिया। जिसमें लीलाधर, धारामल, ओमपाल व प्रेमपाल की मौके पर मौत हो गई। घायलों को सीएचसी रजपुरा में भर्ती कराया। जहां एक की हालत गंभीर बनी हुई है। आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया है। सूचना पर पहुंची एएसपी अनुकृति शर्मा लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है। घटना से भोपतपुर गांव में कोहराम मचा हुआ है।

Related Articles

Back to top button