अमरोहाउत्तर प्रदेश

चुचैला कलां में गणतंत्र दिवस पर देश भक्ति गीतों के संग गूंजे आजादी के तराने

CNB News Chuchaila Kalan : गुरुवार को जिले भर में 74 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। सरकारी कार्यालयों, निजी संस्थानों समेत स्कूल कालेजों में छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। देशभक्ति गीतों पर डांस कर शमां बांधा।

चुचैला कलां में सनराइज जूनियर हाईस्कूल में कार्यक्रम प्रस्तुत करते छात्र

चुचैला कलां में सनराइज जूनियर हाईस्कूल में प्रधानाचार्य महीपाल सिंह ने झंडा फहराया। यहां छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के संग देशभक्ति गीतों पर जमकर डांस किया। प्रधानाचार्य महीपाल सिंह ने देश की आजादी के बारे में लोगों को बताया। उन्होंने लोगों से आह्वान किया है आज के दौर में शिक्षा बहुत जरूरी है। शिक्षा के बिना समाज अधूरा है, इसलिए अपने बच्चों को शिक्षा दिलाए। इस मौके पर शमशाद अंसारी, राजेंद्र प्रसाद, संजय सागर, दिलीप कुमार, किशन कुमार, साकिब अंसारी, चरन सिंह, चंद्रपाल सिंह, राहुल कुमार, नरेंद्र कुमार, रजिया सुल्तान, विद्या, अनिता, सोनम, आशु अंसारी आदि मौजूद रहे।

मदरसे में भी गूंजे आजादी के तराने
ईदगाह रोड स्थित मदरसा जामिया मिस्बाहुल उल उलूम व मदरसा नासिर उलूम में भी आजादी का 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। झंडा फहराने के बाद छात्र छात्राओं ने आजादी के तराने सुनाए। मौलाना वकील अहमद ने देश को आजादी में उलेमाओं की कुर्बानी को बयां किया। उन्होंने लोगों से अपने बच्चों को तालीम देने पर जोर दिया। मौलाना वकील अहमद ने कहा कि तालीम के बिना तरक्की संभव नही है। देश व कौम की तरक्की को भूखा रहना पड़े तब भी तालीम जरूर दिलाए। इस मौके पर कारी मजाहिर हुसैन, कारी नफीस, मौलाना असलम रब्बानी, मौलाना शफीक अहमद समेत गांव के आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button