खेलमनोरंजन

सूर्या-यशस्वी ने दिखाया दम, भारत ने श्रीलंका को दूसरे टी20 में 7 विकेट से हराया, सीरीज में अजेय बढ़त

भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला पल्लेकेले में खेला गया, जिसे सूर्यकुमार यादव की सेना ने 7 विकेट से अपने नाम कर लिया. इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की टी20 सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया है. भारत ने 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए. कुसल परेरा (53 रन) और पथुम निसांका (32 रन) के बल्ले से ही रन निकले, बाकी बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं सके. कामिन्दु मेंडिस ने 26 रन जोड़े.

भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट रवि बिश्नोई (3 विकेट) ने लिए. अक्षर पटेल (2 विकेट) और हार्दिक पांड्या (2 विकेट) ने भी शानदार बॉलिंग की. भारत की बल्लेबाजी शुरू होते ही बारिश ने खलल डाला, जिसके बाद DLS के चलते रिवाइज्ड टारगेट 8 ओवर में 78 रन का मिला. भारत ने यह टारगेट आसानी से हासिल कर लिया. यशस्वी जायसवाल के बल्ले से तूफानी 30 रन निकले. सूर्यकुमार ने तेज अंदाज में 26 रन बनाए. हार्दिक पांड्या 22 रन बनाकर नाबाद रहे. पंत 2 रन बनाकर नॉटआउट रहे.

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

श्रीलंका : पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, कामिंदु मेंडिस, चरिथ असलांका (कप्तान), दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, रमेश मेंडिस, महेश तीक्षणा, मथीशा पथिराना, असिथा फर्नांडो.

भारत : यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज.

Related Articles

Back to top button