देश

आतंकी संगठन ISIS का भारत प्रमुख अपने सहयोगी के साथ गिरफ्तार, बांग्लादेश से सीमा पार कर असम पहुंचे थे दोनों आतंकी

असम में स्पेशल टास्क फोर्स की कार्रवाई में बड़ी सफलता हासिल हुई है. भारत में आतंकी संगठन आईएसआईएस(ISIS) के प्रमुख हारिस फारूकी, जिसे हरीश अजमल फारुखी के नाम से भी जाना जाता है, उसे हाल ही में असम में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी धुबरी जिले के धर्मशाला इलाके में हुई जब फारूकी और उसके सहयोगी अनुराग सिंह अधिकारियों से मिली गुप्त सूचना के आधार पर बांग्लादेश से भारत में प्रवेश कर रहे थे.

देहरादून के चकराता का रहने वाला फारूकी और उसके साथी अनुराग सिंह, दोनों को हिरासत में ले लिया गया और आगे की प्रक्रिया के लिए गुवाहाटी में एसटीएफ कार्यालय लाया गया है. बता दें कि अनुराग सिंह की पत्नी बांग्लादेशी नागरिक हैं.

आतंकी फंडिंग और भर्ती में सक्रिय

दोनों को भारत में ISIS के अत्यधिक प्रशिक्षित और प्रेरित नेताओं के रूप में जाना जाता है, जो देश भर में विभिन्न स्थानों पर भर्ती, आतंकी फंडिंग और इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) का उपयोग करके आतंकवादी गतिविधियों की योजना बनाने में सक्रिय रूप से शामिल हैं.

गिरफ्तार किए गए व्यक्ति भारत के अंदर आईएसआईएस(ISIS) नेटवर्क का विस्तार करने, लोगों के बीच डर पैदा करने, अपने अभियानों के लिए धन जुटाने और कई क्षेत्रों में आईईडी विस्फोटों को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. असम में एसटीएफ ने संकेत दिया कि फारूकी और सिंह दोनों के खिलाफ एनआईए, दिल्ली, एटीएस और लखनऊ जैसी एजेंसियों में मामले अटके हैं. अधिकारी इन भगोड़ों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए आरोपियों को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंपने का इरादा रखते हैं.

देहरादून का रहनेवाला है हारिस फारूकी

पुलिस के आधिकारिक बयान के अनुसार अजमल देहरादून के चकराता का रहनेवाला है. दोनों आईएसआईएस(ISIS) के बेहद खूंखार सदस्य हैं. वह भारत में ISIS का जाल फैलाने और उसके मंसूबों और साजिशों को भारत में पूरा करने के लिए काम करते थे.

Related Articles

Back to top button