खेलमनोरंजन

भारत की जीत से थर्राया विरोधी, आयरलैंड को हराते ही अंकतालिका में लगा दी जोरदार छलांग

भारत ने आयरलैंड को 8 विकेट से रौंद डाला है. विराट कोहली के जल्दी आउट होने के बाद रोहित शर्मा और ऋषभ पंत के बीच बेहतरीन साझेदारी के बलबूते टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की है. रोहित शर्मा ने इस मैच में 37 गेंद में 52 रन की पारी खेली, लेकिन वे कंधे में दर्द के कारण बिना आउट हुए मैदान से बाहर चले गए. आयरलैंड पहले खेलते हुए 96 रन के स्कोर पर सिमट गई थी, जिसके लिए सबसे ज्यादा रन गैरेथ डेलानी ने बनाए. डेलानी ने 14 गेंद में 26 रन की पारी खेली. वहीं जब भारतीय टीम लक्ष्य का पीछा करने आई तो उसने 46 गेंद शेष रहते विश्व कप में अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है.

97 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही क्योंकि टीम ने 2 ओवरों में ही 22 रन ठोक डाले थे. मगर तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर विराट कोहली बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में आउट हो गए, कोहली केवल 1 रन बना पाए. कोहली के आउट होने के बाद हालांकि पावरप्ले ओवरों में भारत का कोई विकेट नहीं गिरा, लेकिन गेंद की मूवमेंट ने ऋषभ पंत और रोहित शर्मा को परेशानी में डाले रखा. पहले 6 ओवरों में टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 39 रन बना लिए थे. इस बीच 9वें ओवर में ‘हिटमैन’ ने 2 जोरदार छक्के लगाकर समां बांधा और उन्होंने 36 गेंद में फिफ्टी पूरी की. 10 ओवर में भारत ने 1 विकेट खो कर 76 रन बना लिए थे और टीम को जीत के लिए अब भी 60 गेंद में 21 रन चाहिए थे. इस बीच 11 वां ओवर शुरू होने से पहले रोहित शर्मा कंधे में दर्द के कारण रिटायर्ड हर्ट होकर डग आउट में लौट गए. सूर्यकुमार यादव मैच को फिनिश करने के चक्कर में जल्दी आउट हो गए, लेकिन ऋषभ पंत ने 13 ओवर में छक्का लगाकर भारत की 8 विकेट से जीत सुनिश्चित की. ऋषभ पंत ने 26 गेंद में 36 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली.

विराट कोहली का खास कीर्तिमान

विराट कोहली चाहे आयरलैंड के खिलाफ मैच में केवल एक रन बनाकर आउट हो गए हों, लेकिन उन्होंने अपनी एक ऐतिहासिक स्ट्रीक को कायम रखा है. ये तथ्य हैरान कर देने वाला है कि विराट कोहली आज तक टी20 वर्ल्ड कप में शून्य के स्कोर पर आउट नहीं हुए हैं. मगर इतना जरूर है कि आज तक कोहली की विश्व कप में कोई भी पारी 2 रन से नीचे समाप्त नहीं हुई थी, इसलिए आयरलैंड टी20 विश्व कप के इतिहास में उन्हें सबसे छोटे स्कोर पर आउट करने वाली टीम भी बन गई है.

आयरलैंड से कभी नहीं हारा भारत

टी20 क्रिकेट के इतिहास में आयरलैंड और भारत का पहला मैच साल 2009 में खेला गया. आज तक दोनों टीमों के बीच 7 टी20 मैच खेले गए थे, जिनमें हर बार भारतीय टीम विजयी रही. ये पहला मौका था जब टी20 वर्ल्ड कप में भारत और आयरलैंड आमने-सामने आ रही थीं और इस बार भी रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने जीत प्राप्त की है. भारत का आयरलैंड के खिलाफ टी20 मैचों में रिकॉर्ड 8-0 हो गया है.

Related Articles

Back to top button