अपराधउत्तर प्रदेशराज्य

दरोगा जी ने हड़पे हवाला के 50 लाख रुपये, युवक ने वापस मांगा तो कहा- जाओ नहीं तो कर दूंगा एनकाउंटर

गोरखपुर : हवाला कारोबारी से 50 लाख रुपए लूटने के मामले में आरोपी सब इंस्पेक्टर समेत एक कांस्टेबल को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार की शाम जेल भेज दिया. इस मामले में पीड़ित नवीन श्रीवास्तव की तहरीर पुलिस को प्राप्त हुई थी. जिसमें उन्होंने अपने साथ घटी घटना का हवाला दिया था. मामले का संज्ञान लेते हुए एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने तत्काल प्रभाव से आरोपी चौकी इंचार्ज को सस्पेंड किया था और जांच एसपी सिटी को दी थी. जिसमें रुपए हड़पने की पुष्टि हुई थी और 44 लाख रुपए बरामद भी हो गए थे. पुलिस ने देर शाम आरोपी सब इंस्पेक्टर आलोक सिंह और कांस्टेबल प्रिंस श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. वहीं, अब इस मामले की जांच वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सौंप दी है. इस पूरी घटना की विवेचना सीओ कोतवाली करते हुए इसकी रिपोर्ट एसएसपी को सौंपेंगे.

यह था मामला : कोतवाली थाना पुलिस को जानकारी मिली की शाह मारूफ नाम का एक व्यापारी हवाला के धंधे से जुड़ा है. वह देवरिया जिले के एक प्रभावी जनप्रतिनिधि से रुपए लेकर नौतनवा नेपाल सीमा पर किसी को देने जा रहा है. जानकारी होने पर अधिकारियों ने चौकी प्रभारी आलोक सिंह को जांच के लिए लगाया. जिसके बाद जांच के दौरान 85 लाख रुपये बरामद कर लिए. आरोप है कि दरोगा आलोक सिंह ने 50 लाख रुपए अपने पास रख लिए और युवक को 35 लाख रुपए वापस कर दिए. आरोप है कि युवक ने जब बाकी रुपए वापस मांगा तो उसको एनकाउंटर की धमकी देकर भगा दिया. मामला जब उच्च अधिकारियों तक पहुंचा तो मामले की छानबीन शुरु हुई. वहीं, मामले की जानकारी जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर को मिली. जिसके बाद एसएसपी ने दरोगा आलोक सिंह को तलब किया और पूछताछ के बाद निलंबित कर दिया है. सूत्रों के मुताबिक, आरोपी दरोगा के पास से 44 लाख रुपए बरामद हुए हैं.

इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर का कहना है कि हवाला के रुपए पकड़े जाने की शिकायत फिलहाल किसी ने नहीं की है. लेकिन, इस मामले में बेनीगंज चौकी प्रभारी को निलंबित किया गया है. इस मामले में नवीन श्रीवास्तव की तहरीर पर कोतवाली थाना क्षेत्र में सब इंस्पेक्टर आलोक सिंह समेत उसके सहयोगी प्रिंस श्रीवास्तव के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया है. दरोगा और प्रिंस को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया गया है और मामले की विवेचना सीओ कोतवाली कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button