क्या शादी के 4 महीने बाद ही बिजनेसमैन पति से तलाक ले रहीं Arti Singh? एक्ट्रेस ने रूमर्स पर तोड़ी चुप्पी
सलमान खान के शो बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) की कंटेस्टेंट रह चुकीं आरती सिंह इन दिनों अपनी प्रोफेशनल के ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। 4 महीने पहले अप्रैल में आरती सिंह ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड दीपक चौहान संग सात फेरे लिए थे। दोनों ने बड़े ही धूम धाम के साथ शादी की थी जिसमें टीवी के कई सेलेब्स ने शिरकत की थी। कुछ समय पहले खबरें उड़ रही थी एक्ट्रेस की शादीशुदा जिंदगी में कुछ सही नहीं चल रहा है और आरती पति से तलाक ले सकती हैं। अब खुद आरती सिंह ने इन अफवाहों की सच्चाई बताई है।
एंटेरटेन्मेंट गलियारे में खबरें उड़ रही है कि आरती सिंह (Arti Singh) जल्द ही पति दीपक चौहान (Dipak Chauhan) से तलाक लेंगी। अब खुद इस पर एक्ट्रेस ने रिएक्ट करते हुए कहा है कि मुझे समझ नहीं आता की ये अफवाएं उड़ती कैसे हैं? मैं बहुत दुखी हुई जब मुझे इन रुमर्स के बारे में सुनने को मिला खैर में ऐसे लोगों को नजर पट्टु मानती हूँ। हम दोनों बेहद खुश हैं और जिंदगी में कोई उथल-पुथल नहीं मची है। एक्ट्रेस ने अपनी तलाक वाली खबरों का खंडन कर दिया और इसे बकवास बताया।
एक्ट्रेस आरती सिंह और दीपिक चौहान की अरेंज मैरिज थी, वह दोनों गुरु जी के सत्संग में मिले थे। आरती ने कई समय तक अपनी पति दीपक का चेहरा लोगों से छुपाए रखा। शादी होने के बाद आरती और दीपक की जोड़ी को खूब ट्रोल भी किया था क्यूंकी दीपक का रंग काफी गहरा है। हालांकि दोनों इसे नजरअंदाज कर अपनी जिंदगी में काफी ज्यादा खुश हैं।