अपराधउत्तर प्रदेशराज्य

अस्पताल है या ‘बीयर बार’, फ्रीजर में दवाओं की जगह रखी मिली कैन और सोडा

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। जिले के खुर्जा इलाके के धरपा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के फ्रीजर में बीयर के केन और पानी की बोतल की तस्वीरें सामने आई हैं। तस्वीरें वायरल होने के बाद एक कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया है। वहीं, फ्रीजर में बीयर की केन रखी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विनय कुमार सिंह ने बुधवार को बताया कि पिछले सोमवार को धरपा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के वैक्सीन फ्रीजर में बीयर की केन और पानी की बोतलें मिली थीं। उन्होंने बताया कि नियमत: फ्रीजर में वैक्सीन के अलावा और कोई चीज नहीं रखी जाती और ऐसे में फ्रीजर में बीयर की केन और पानी की बोतलें मिलना गम्भीर मामला है।

प्रथम दृष्टया प्रतिरक्षण अधिकारी दोषी मिले

उन्होंने बताया कि मामले की जांच के बाद जिला टीकाकरण अधिकारी की रिपोर्ट पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रतिरक्षण अधिकारी हरि प्रसाद को प्रथम दृष्टया दोषी पाया गया और उसे निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि फ्रीजर में बीयर की केन और पानी की बोतल किसने रखी थीं।

सीएमओ ने जांच के आदेश दिए

बता दें कि यूपी की सरकारी अस्पतालों में फ्रीजर में बीसीजी पोलियो वैक्सीन के अलावा जीवन रक्षक दवाएं रखने के निर्देश हैं, लेकिन बुलंदशहर के फीचर में बीयर मिलने से हड़कंप मच गया है। सीएमओ ने जांच के आदेश दिए हैं। कहा कि जांच के बाद दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button