अमरोहाउत्तर प्रदेश
Trending

17 को टिकैत की अमरोहा किसान महापंचायत, योगी की जनसभा से चार गुना ज्यादा जुटेंगी भीड़ : दानवीर पिंटू

17 अक्टूबर को अमरोहा में आयोजित होने वाली किसान महापंचायत की कामयाबी को लेकर किसान यूनियन के नेता गांव गांव नुक्कड़ जनसभाएं कर रहे है इसी सिलसिले में मंगलवार की रात्रि को चुचैला कलां में न्याय पंचायत अध्यक्ष इरफान कुरैशी के आवास पर एक सभा का आयोजन किया गया

Amroha News : किसान नेता दानवीर सिंह पिंटू ने कहा कि वोटों के सौदागर किसान को बर्बाद करने पर तुले है। यदि हमने इनको नही रोका तो भारत की धरती से किसान का नामों निशान मिट जाएगा। देश में किसान आंदोलनों का कोई वजूद नही होगा। जो भी दल सत्ता में होगा वह किसानों को कुचलकर आगे बढ़ेगा। मौजूदा वक्त में चल रहा किसान आंदोलन सफल हुआ तो किसान का वजूद बच जाएगा। साथ ही देश भी गुलामी से बचा रहेगा नही तो अंग्रेजों के बाद अपने ही देश के अंदर हम इस बार कंपनियों के गुलाम हो जाएंगे।

17 अक्टूबर को अमरोहा में आयोजित होने वाली किसान महापंचायत की कामयाबी को लेकर किसान यूनियन के नेता गांव गांव नुक्कड़ जनसभाएं कर रहे है इसी सिलसिले में मंगलवार की रात्रि को चुचैला कलां में न्याय पंचायत अध्यक्ष इरफान कुरैशी के आवास पर एक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों की जुटी भारी भीड़ से किसान नेता खुश नजर आए।

इस दौरान सभा में बोलते हुए दानवीर सिंह पिंटू ने कहा कि 17 अक्टूबर को अमरोहा में आयोजित होने वाली किसान महापंचायत में मुख्यवक्ता राकेश टिकैत होंगे। उन्होंने कहा कि बीते महीने अमरोहा के जिस ग्राउंड में सीएम योगी की जनसभा हुई ठीक उसी ग्राउंड में किसान महापंचायत ऐतिहासिक होगी। योगी की जनसभा से चार गुना ज्यादा भीड़ महापंचायत में पहुंचेंगी। उन्होंने लोगों से बड़ी तादाद में किसान महापंचायत में पहुंचने की अपील की।

सभा में ये लोग रहे मौजूद
मंडल उपाध्यक्ष सौवीर सिंह, मुन्नू गुर्जर, सुभाष चीमा, अशोक प्रधान, नसीम अहमद, मुंशी सद्दीक, बिजेंद्र शर्मा, इमामुद्दीन मलिक, अंसार अहमद, धर्मवीर सागर, बचन सिंह, सद्दाम मलिक, मुमताज मलिक, जावेद अंसारी, शौकत अली, मुंशी इमरान, रिफाकत चौधरी, गुफरान खां आदि रहे। पंचायत का संचालन आरिफ कुरैशी एडवोकेट व अध्यक्षता फकीरा खां ने की।

योगी के जाने का वक्त आ चुका हैं
दानवीर सिंह पिंटू ने सीएम योगी पर तंज कसते हुए कहा कि सीएम की सभा में बुलाई किराये और दबाव की भीड़ भी पंडाल नही भर सकी। सरकारी चतुर्थ श्रेणी कर्मी और राशन डीलरों को दबाव बनाकर सभा में बुलाया गया लेकिन किसान महापंचायत में किसान अपनी इच्छा और व्यवस्था से वहां पहुंचेंगे और सीएम को जवाब देंगे की देखो, तुम्हारी नीतियां तुम्हें पवेलियन लौटने को कह रहीं है।

हमें सरकार की साजिशों को समझना होगा
तहसील अध्यक्ष अशोक प्रधान ने कहा कि सरकार हमें फिर से लड़ाकर राज करना चाहती है। लेकिन किसान उसके बोए हुए नफरत के बीजों को काट चुका है। देश जागरूक हो रहा है उसकी इन गलत नीतियों के चक्कर में अब आने वाला नही हैं। हमें आपस में लड़ाने वाले खुद का अमेरिका में ठिकाना बना रहे है। उन्होंने कहा कि 2022 में इनको सबक सिखाना वक्त का तकाजा है इसलिए सभी संगठित होकर एक साथ खड़े हो जाए।

ये वक्त भारत को बचाने का हैं
मुंशी सद्दीक अहमद ने कहा कि ये वक्त भारत को बचाने का है। जो नीतियां सरकार लेकर आई है उससे न तो हम बचेंगे ओर न ही देश बचेगा। इसलिए इसे समझना होगा। इनको (सरकार को) उखाड़ फेंकना होगा। उन्होंने कहा कि समय रहते सरकार की चालों को नही समझा गया तो नुकसान किसी एक का नही सभी का होगा।

सरकार का अहंकार तोड़ने का वक्त
संगठन मंत्री बिजेंद्र शर्मा ने कहा कि सरकार जनता की आवाज को दबाने का काम कर रही है। यह वक्त सरकार की तानाशाही और उसके अहंकार को तोड़ना का है। इसलिए हमें सरकार की नीतियों के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन के साथ जुड़कर कदमताल करना होगा। जब तक सरकार के अहंकार को नही तोड़ा जाएगा। किसानों के साथ न्याय नही होने वाला है।

दस महीने में 68 से 24 पर पहुंचा मोदी का ग्राफ
दानवीर सिंह पिंटू ने इंडिया टुडे सर्वे की रिपोर्ट का आंकलन पेश करते हुए कहा कि किसान आंदोलन से पहले मोदी को 100 में से 68 लोग पसंद करते थे लेकिन आंदोलन के दस माह बीतने के बाद हाल ही में हुए सर्वे में मोदी को पसंद करने वालों का ग्राफ 68 से गिरकर 24 पर आ गया। वह दिन दूर नही जब यह ग्राफ जीरो पर पहुंचेगा।

किसान महापंचायत की खास बातें
17 अक्टूबर को आयोजित होंगी किसान महापंचायत
अमरोहा के जोया रोड स्थित प्रस्तावित पुलिस लाइन ग्राउंड में होगी किसान महापंचायत
सीएम योगी की जनसभा से चार गुना ज्यादा भीड़ जुटने का दावा
आयोजकों का दावा मंडल की सबसे बड़ी होगी अमरोहा की यह महापंचायत
किसानों की खुद की व्यवस्थाएं, ट्रैक्टर ट्राली, कार और बाइकों से पहुंचेगी भीड़
किसान महापंचायत की सफलता को जिले के हर गांव गांव की जा रही नुक्कड़ सभाएं
किसान महापंचायत खास केवल गांव ही नही शहर व कस्बों से भी जुटेंगी भीड़

 

 

Related Articles

Back to top button