खेलमनोरंजन

कोलकाता ने मुंबई को फिर धोया, अब ईडन में जीती हारी हुई बाजी; प्लेऑफ के लिए किया क्वालीफाई

मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल का 60वां मुकाबला 16-16 ओवर का खेला गया। इसमें कोलकाता ने मुंबई को 18 रन से हरा दिया। मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। कोलकाता बैटिंग करने उतरी। कोलकाता ने 16 ओवर में 157 रन का स्कोर बना दिया। कोलकाता की तरफ से वेंकटेश अय्यर ने सबसे अधिक 42 रन की पारी खेली।

वही मुंबई इंडियंस 158 रन के लक्ष्य को लेकर बैटिंग करने उतरी। शुरुआत में ईशान किशन और रोहित शर्मा ने अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन ओपनिंग जोड़ी के आउट होते ही मुंबई की बल्लेबाजी धराशाई हो गई। एक बार फिर से सूर्यकुमार यादव और कप्तान हार्दिक पांड्या फेल हो गए। उनके सस्ते में आउट होते ही लोअर ऑर्डर पर दबाव आ गया और पूरी टीम 16 ओवर में 139 रन ही बना पाई। कोलकाता कोलकाता की तरफ से आंद्रे रसेल, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती ने दो-दो विकेट लिए। सुनील नारायण को एक विकेट मिला।

कोलकाता-मुंबई हेड टू हेड 

मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अब तक कुल 33 मैच खेले गए हैं। इस दौरान मुंबई को 23 मैचों में जीत मिली जबकि 10 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा। कोलकाता 10 मैच ही जीत पाई पाई, लेकिन यह आंकड़े पुराने हैं। वर्तमान फॉर्म देखी जाए को केकेआर इस सीजन की संभावित विनर है। वहीं, मुंबई प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है।

कोलकाता नाइट राइडर्स 11 
फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, मिचेल स्टॉर्क, वरुण चक्रवर्ती। इंपैक्ट प्लेयर- वैभव अरोरा।

मुंबई इंडियंस 11 
नमन धीर, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नेहल वढ़ेरा, टिम डेविड, पीयूष चावला, अंशुल कंबोज, जसप्रीत बुमराह, नुवान तुषारा। इंपैक्ट प्लेयर- रोहित शर्मा।

Related Articles

Back to top button