खेलमनोरंजन

कोलकाता के नाम इस साल की सबसे बड़ी जीत, दिल्ली को 106 रनों से धोया, तूफानी बैटिंग के बाद गेंदबाजों ने ढाया कहर

बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के वरुण चक्रवर्ती और वैभव अरोड़ा की शानदार गेंदबाजी के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 106 रनों से हराकर लगातार तीसरी जीत हासिल की. केकेआर के लिए वैभव और चक्रवर्ती ने 3-3 विकेट लिए जबकि मिचेल स्टार्क को दो सफलताएं मिली.

कोलकाता नाइट राइडर्स ने सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी और रिंकू सिंह की धमाकेदार पारियों की मदद से पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 272 रन का स्कोर बनाया, जो कि आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा टोटल है.

केकेआर के लिए सलामी बल्लेबाज नरेन ने सर्वाधिक 85 (39) का स्कोर बनाया. जबकि इस सीजन आईपीएल डेब्यू कर रहे रघुवंशी ने 27 गेंदो पर पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से 54 रन का स्कोर बनाया. इसके अलावा रिंकू सिंह ने 8 गेंदों पर 26 रन की विस्फोटक पारी खेली जिस दौरान उन्होंने एक चौके और तीन छक्के लगाए.

कोलकाता के दिए 273 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली टीम ने मात्र 33 रन पर चार विकेट खो दिए. डेविड वार्नर (18), पृथ्वी शॉ (10), मिचेल मार्श (0) और अभिषेक पोरेल (0) सस्ते में आउट हुए.

कप्तान रिषभ पंत ने ट्रिस्टन स्टब्स के साथ मिलकर पांचवें ओवर के लिए 93 रन की साझेदारी बनाकर टीम की जीत की उम्मीद जगाई लेकिन 13वें ओवर में पंत के वरुण चक्रवर्ती के खिलाफ आउट होने के साथ ये आशा भी खत्म हुई. पंत के आउट होने के बाद 15वें ओवर में स्टब्स भी चक्रवर्ती के शिकार बने और पूरी टीम 166 रन पर ढेर हो गई. कोलकाता ने ये मैच 106 रन से जीता.

Related Articles

Back to top button