उत्तर प्रदेशराज्य

उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर आईएएस अधिकारियों का तबादला, योगी सरकार ने दिया आदेश, लिस्ट जारी

UP IAS Transfer List: उत्तर प्रदेश सरकार में बड़े स्तर पर तबादले किए गए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने IAS देवेश चतुर्वेदी के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के बाद ब्यूरोक्रेसी की सर्जरी कर दी है. सरकार में सबसे महत्वपूर्ण पद माने जाने वाला नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग का एसीएस IAS एम देवराज को बनाया गया है.

चीफ सेक्रेटरी के बाद दूसरे सबसे महत्वपूर्ण माने जाने वाले विभाग- कृषि उत्पादन में आयुक्त का जिम्मा मोनिका गर्ग को मिला है. वहीं IAS वीना कुमारी मीना को आयुष विभाग का चार्ज दिया गया है. बीना कुमारी के पास आबकारी और गन्ना बना रहेगा. बीना से महिला कल्याण और बाल विकास पुष्टाहार विभाग ले लिया गया है.

इसके अलावा लीना जौहरी की एसीएस महिला कल्याण एवं बाल विकास पुष्टाहार विभाग ,रविन्द्र को कृषि विभाग का प्रमुख सचिव और रविन्द्र नायक को सचिवालय प्रशासन के साथ पशुधन का अतिरिक्त चार्ज मिला है.जिन अफसरों का तबदला किया गया है, उनके प्रोफाइल की बात करें तो IAS M Devraj 1996 बैच के अफसर हैं. IAS वीना कुमार मीना 1993 बैच, मोनिका गर्ग 1989, लीना जौहरी 1994, रवींद्र 1999 की अधिकारी हैं.

उपमुख्यमंत्रियों के विभागों का क्या हुआ?

हालांकि जैसा दावा किया जा रहा है था कि फेरबदल में दोनों उपमुख्यमंत्रियों क्रमशः ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य के विभागों के सचिव बदले जाएंगे, अभी तक ऐसा नहीं किया गया है.

बता दें डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के पास ग्रामीण विकास, समग्र ग्राम विकास, ग्रामीण अभियंत्रण, खाद्य प्रसंस्करण, मनोरंजन कर एवं सार्वजनिक उद्यम तथा राष्ट्रीय एकीकरण विभाग है. वहीं डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के पास चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग शामिल है. बता दें कि इन दोनों डिप्टी सीएम के विभागों के कोई भी सचिव का तबादला नहीं किया गया है.

Related Articles

Back to top button