Leap Year : लीप वर्ष को लेकर न्यूजीलैंड में बंद हो गए पेट्रोल पंप, सॉफ्टवेयर के लिए खड़ा हुआ संकट
लीप वर्ष के चलते न्यूजीलैंड में अधिकांश जगहों पर पेट्रोल पंप पर पेट्रोल नही मिलने से वाहनों की कतारें लग गई। वहीं वाहन स्वामियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
Leap year : लीप वर्ष के चलते न्यूजीलैंड में बड़ा संकट खड़ा हो गया। लीप वर्ष के चलते देश में अधिकांश जगहों पर पेट्रोल पंप पर पेट्रोल नही मिलने से वाहनों की कतारें लग गई। वहीं वाहन स्वामियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इसकी बड़ी वजह लीप वर्ष की वजह से सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी होना बताया जा रहा है। जिसके चलते पेट्रोल पंप बंद हो गए।
दरअसल लीप वर्ष (Leap Year) के चलते कई पेट्रोल कंपनियों ने पेट्रोल संचालको को सॉफ्टवेयर की गड़बड़ी की सूचना दी। इसके बाद पेट्रोल पंप पर पेट्रोल मिलना बंद हो गया। जिससे वाहन स्वामियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। देश की राजधानी वेलिंगटन में गुरुवार को कुछ पेट्रोल पंप पूरी तरह से बंद हो गए। जिससे ग्राहकों को राष्ट्रव्यापी भुगतान आउटेज – साइट अनुपलब्ध” लिखे संकेतों का सामना करना पड़ा।
न्यूजीलैंड पेट्रोल श्रृंखला गुल के प्रवक्ता जूलियन लेज़ ने कहा कि यह एक राष्ट्रव्यापी मुद्दा है जो सभी ईंधन ब्रांडों को प्रभावित कर रहा है और यह भुगतान प्रदाता के साथ एक सॉफ्टवेयर गड़बड़ी प्रतीत होती है। उन्होंने कहा यह 29 फरवरी है – एक लीप वर्ष।” गुल के प्रतिद्वंद्वी एलाइड पेट्रोलियम ने इसी तरह के मुद्दे की सूचना दी है। साथ ही लेकिन यह भी कहा कि “मानवयुक्त सर्विस स्टेशन (साइट पर एक दुकान के साथ प्रांगण)” धीरे-धीरे ऑनलाइन वापस आ रहे थे।