हाथी की सवारी छोड़, मंडी धनौरा चैयरमेन प्रवीण अग्रवाल ने थामा भाजपा का दामन
बदलवा की लहर के साथ बुधवार को मंडी धनौरा पालिका के चैयरमेन प्रवीण अग्रवाल ने भी बसपा को अलविदा कहकर भाजपा का दामन थाम लिया।
CNB News Desk : यूपी के अमरोहा की मंडी धनौरा नगर पालिका के अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल बसपा के हाथी की सवारी को छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए। उन्होंने बुधवार को लखनऊ में प्रदेशाध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के समक्ष भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। उनके इस कदम से उनके समर्थकों को भारी धक्का लगा।
गौरतलब है कि प्रवीण अग्रवाल सपा से होते हुए बसपा में शामिल हुए थे। मुस्लिम जाटव गठजोड़ के फार्मूले से बसपा के टिकट पर मंडी धनौरा के चेयरमैन निर्वाचित हुए थे। बसपा के टिकट पर चुनाव लड़कर मुस्लिम जाटव व अन्य सभी का वोट लेकर उन्होंने पिछले 10 साल से काबिज धनौरा नगरपालिका में भाजपा का किला ढहाया था।
भाजपा से निवर्तमान चैयरमेन राजेश सैनी को बगैर बसपा के फॉर्मूला से पराजित करना आसान नही था। राजेश सैनी ने लगातार दस सालों तक चैयरमेन रहते हुए हर आम मतदाता के बीच गहरी पैठ बनाई थी, जो बसपा के समीकरण के आगे फैल हो गई थी। प्रवीण अग्रवाल के जीत के कुछ दिनों बाद से ही माना जा रहा था कि वह हाथी का साथ छोड़ कर कभी भी भाजपा का दामन थाम लेंगे। बुधवार को उन्होंने लखनऊ में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के समक्ष भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर अपने समर्थकों को चौका दिया।