अपराधउत्तर प्रदेशराज्य

बिहार के शराब तस्कर निकले RPF जवानों के कातिल; 4 बदमाश अरेस्ट, एक आरोपी के पैर में लगी गोली

गाजीपुर में हुई दो आरपीएफ जवानों की हत्या के तार बिहार शराब तस्करी से जुड़े हैं. पुलिस ने हत्या में शामिल बिहार के 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक बदमाश के पैर में पुलिस मुठभेड़ के दौरान गोली भी लगी है. एनकाउंटर के बाद पुलिस ने चारों आरोपी को दबोच लिया है.

बीते 20 अगस्त को गाजीपुर के गहमर थाना क्षेत्र के बकैनिया में रेलवे ट्रैक पर दो आरपीएफ जवानों जावेद अहमद और प्रमोद कुमार सिंह के शव मिले थे. दोनों ही शव लगभग नग्न अवस्था में थे और बुरी तरह से क्षत-विक्षत थे. दोनों जवान 19/20 अगस्त की रात बाड़मेर एक्सप्रेस से डीडीयू जंक्शन,चन्दौली से बिहार के मोकामा रेलवे ट्रेनिंग सेंटर के लिये निकले थे, लेकिन दूसरे दिन रेलवे ट्रैक पर इनका शव मिला था.

आरपीएफ जवानों की हत्या में चार आरोपी गिरफ्तार 

पुलिस,एसटीएफ आरपीएफ और जीआरपी की टीम मामले के खुलासे में लगी थी. 26 अगस्त को गाजीपुर पुलिस,स्वाट/सर्विलांस टीम,एसटीएफ नोएडा और जीआरपी डीडीयू की संयुक्त टीम की तरफ से जवानों की हत्या के आरोपित 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार अभियुक्त विनय कुमार निवासी फुलवारी शरीफ बिहार, प्रेमचंद्र कुमार निवासी वजीतपुर बिहार,पंकज कुमार निवासी दानापुर बिहार और विलेंद्र कुमार निवासी पटना बिहार के रहने वाले हैं.

एक आरोपी के पैर में लगी गोली

इन सभी से गाजीपुर की गहमर पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपी ने मृतक जवानों का मोबाइल और पर्स घटनास्थल से बरामद कराए जाने की बात कही. प्रेमचंद की निशानदेही पर पुलिस उसको लेकर घटनास्थल पहुंची और उसकी निशानदेही पर घटनास्थल से मृतक जवान जावेद का पर्स बरामद किया. इसी दौरान आरोपी प्रेमचंद एसआई सुरेश मौर्य को धक्का देकर उनका सरकारी पिस्टल छीनकर भागने लगा और पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग किया और फायरिंग में बदमाश के बायें पैर में गोली लग गई, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

बिहार जाते वक्त शराब तस्करों से हुई थी बहस

एसपी डाक्टर इरज राजा ने एबीपी न्यूज़ से बताया कि ये दोनों जवान बिहार के लिए जा रहे थे और उसी ट्रेन में कुछ शराबी तस्कर भी जा रहे थे, जब आरपीएफ जवानों ने शराब तस्करों से पुछताछ शुरू की तब इसको लेकर उनका शराब तस्करों से विवाद हो गया और उन्होंने दोनों जवानों पर हमला कर दिया. एसपी ने बताया कि मामले में 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है और अन्य संदिग्धों की तलाश की जा रही है.

Related Articles

Back to top button