LOKSABHA CHUANV 2024 : आकाश आनंद का अमरोहा में स्वागत, बीजेपी पर जबानी हमला

LOKSABHA CHUANV 2024 : मायावती के भतीजे व बसपा के नेशनल कार्डिनेटर आकाश आनंद ने सोमवार को बिजनौर की धरती से चुनावी हुंकार भरी। उन्होने भाजपा पर जमकर हमला बोला। बीेजेपी सरकार को घेरते हुए लोगों को जाति व धर्म में बांटने, पूंजिपतियों को बढ़ावा देने का आरोप लगाया।
वहीं आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर पर भी तीखे प्रहार किये । बिना नाम लिए कहा कि एक नेता जो खुद को दलितों का हमदर्द होने की बात कहता है वह युवाओं को मुकदमों में फंसा कर उनका भविष्य खराब कर रहा है।
आकाश आनंद ने सोमवार को बिजनौर के नगीना में बसपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्र व राज्य सरकार पर जमकर प्रहार किए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बेरोजगारों को नौकरियां देने के बजाए 80 करोड़ लोगों को राशन बांटने का ढिंढोरा पीट रहे। जबकि राशन देने के सिवाय सरकार पर बचा ही क्या है।
LOKSABHA CHUANV 2024 : भीम आर्मा के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद का नाम लिए बिना आकाश आनंद ने उन पर भी जमकर प्रहार किए। आकाश आनंद ने कहा कि कुछ लोग युवाओं को बरगला रहे हैं। हमारे युवाओं पर मुकदमें दर्ज हो रहे जिससे उनका भविष्य खराब हो रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने शिक्षा और रोजगार के मुददे पर कोई काम नही किया। राज्य सरकार खुद को बुलडोजर सरकार कहलाना पसंद करती है जबकि लोगों ने उसे तोड़ने के लिए नही जोड़ने के लिए चुना था।
इससे पूर्व अमरोहा के गजरोला और चुचैला कलां में आकाश आनंद का जोरदार स्वागत किया गया. स्वागत करने वालों में शमशुददीन राइन, रणविजय सिंह, अमरोहा लोकसभा प्रत्याशी मुजाहिद हुसैन, बसपा जिलाध्यक्ष सोमपाल सिंह, मुमताज मलिक, नौगावां विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी फुरकान अली, ीरपाल सिंह, असलम चौधरी, मरगूब कुरैशी, नईम अहमद आदि रहे।