उत्तर प्रदेश

LOKSABHA CHUANV 2024 :  अमरोहा में रिक्शा चालक का नामांकन कैंसिल हुआ, तो फूट फूट कर रोया

LOKSABHA CHUANV 2024 : लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेशभर में नामांकन प्रक्रिया जारी है। अमरोहा में मुख्य राजनीतिक दलों के साथ ही निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी चुनाव मैदान में उतरते हुए नामांकन दाखिल किया है। एक आटो रिक्शा चालक ने भी लोकसभा चुनाव के समर में कूदते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी के सम़़क्ष पर्चा दाखिल किया था।

नामांकन की जांच के दौरान सोमवार को निर्वाचन अधिकारी ने पर्चेे में कमी पाते हुए उसका नामांकन निरस्त कर दिया। जब इसकी जानकारी दावेदार आटो चालक को हुई तो वह अपने अधिवक्ता के साथ जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचा और पर्चा निरस्त की जानकारी होने पर हंगामा खड़ा कर दिया। बामुश्किल पुलिस कर्मियों ने उसे समझाकर शांत कराया।

अमरोहा जिले की हसनपुर तहसील के गांव करनपुर  गांव निवासी अमित चौहान रिक्शा चालक है। उसने बतौर निर्दलीय अमरोहा लोकसभा क्षे़त्र से निर्दलीय के रूप में पर्चा दाखिल किया था। सोमवार को नामांकन जांच के दौरान कमी पाये जाने पर निर्वाचन अधिकारियों ने पर्चा निरस्त कर दिया।

पर्चा निरस्त की जानकारी पर आटो रिक्शा चालक अमिचंद  चौहान अपने अधिवक्ता के संग निर्वाचन कार्यालय पहुंचा। पर्चा निरस्त पर आटो चालक फूट फूट कर रोने लगा। निर्वाचल कार्यालय के बाहर जमकर हंगामा काटा। बा मुश्किल पुलिस कर्मियों ने समझाकर उसे शांत किया।

बीजेपी प्रत्याशी पर लगाया पर्चा निरस्त का आरोप
आटो चालक अमिचंद ने आरोप लगाया कि अफसरों ने उसका पर्चा बीजेपी प्रत्याशी के कहने पर निरस्त किया है। पर्चा निरस्त होने पर आटो चालक ने सुसाइड करने की धमकी दी तो मौके पर मौजूद अफसरों में हड़कंप मच गया।

क्यों हुआ पर्चा निरस्त (LOKSABHA CHUANV 2024)
जिला निर्वाचन अफसरों का कहना है कि आटो चालक का पर्चा निरस्त होने का कारण एक प्रस्तावक द्वारा पीछे हट जाना है। नामांकन के लिए दो प्रस्तावकों का होना आवश्यक होता है। आटो चालक ने जिन दो लोगों को प्रस्तावक बनाया था उनमें एक ने शपथ पत्र देकर कहा कि उसको गुमराह कर प्रस्तावक बनाया गया था इसलिए वे प्रस्तावक से पीछे हट रहा है। उसको प्रस्तावक न माना जायें। आटो चालक का पर्चा निरस्त होने की यही वजह बनी।

Related Articles

Back to top button