अपराधउत्तर प्रदेशराज्य

हमीरपुर : 6 महीने की बेटी को गोद में बिठाया, फिर मां ने खुद को लगाई आग… वजह जानकर उड़ जाएंगे होश

हमीरपुर में घरेलू कलह से क्षुब्ध विवाहिता ने अपनी छह महीने की बच्ची को गोद में लेकर आग लगा ली। गंभीर हालत में दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से मेडिकल कॉलेज उरई रेफर किया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। मुस्करा के ग्राम पंचायत अलरा गौरा के पहाड़ी डेरा गांव निवासी उत्तम सिंह राजपूत का 22 वर्षीय पत्नी किरन से आएदिन विवाद होता रहता था।

सोमवार सुबह अचानक किरण गुस्साकर कमरे में गई और मासूम बेटी आराध्या को गोद में लेकर खुद पर केरोसिन छिड़क लिया। इसके बाद आग लगा ली। देखते ही देखते दोनों धू-धूकर जलने लगे।

ससुरालियों ने यह नजारा देखा तो उनके होश उड़ गए। चीख-पुकार के बीच पड़ोसी दौड़े और किसी तरह आग बुझाई। गंभीर हालत में दोनों को सीएचसी मुस्करा लेकर भागे। प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को हमीरपुर – उरई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, जहां उनकी सांसें थम गईं। मेडिकल कॉलेज में ही दोनों का पोस्टमार्टम कराया गया। सीओ राठ के मुताबिक मामला आत्महत्या का है,

मृतका के परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है। उन्होंने कहा कि मायके पक्ष से कोई तहरीर मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों ने बताया कि उत्तम की शादी दो साल पहले हुई थी। दो दिन पूर्व ही किरन मायके से ससुराल आई थी। शादी के बाद से ही दंपति के बीच मनमुटाव चला आ रहा था, घरेलू कलह की वजह से ही घटना हुई।

Related Articles

Back to top button