फिर मिली माफिया अतीक अहमद की करोड़ों की प्रॉपर्टी, गैंगस्टर एक्ट में होगी कुर्क

प्रयागराज. माफिया अतीक अहमद की करोड़ों की एक और बेनामी संपत्ति जल्द कुर्क करने की पुलिस तैयारी कर रही है. माफिया अतीक अहमद के खिलाफ प्रचलित गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे की विवेचना में पुलिस को करछना के मीरखपुर उपहार में आठ करोड़ की बेनामी प्रॉपर्टी का पता चला था. पुलिस ने राजस्व विभाग से जमीन का सत्यापन कराया. पुलिस और प्रशासन की जांच में मामला सही पाया गया. जिसके बाद अतीक अहमद की इस बेनामी संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट में कुर्क करने के लिए डीसीपी सिटी दीपक भूकर ने पुलिस कमिश्नर कोर्ट को रिपोर्ट भेज दी है. डीसीपी सिटी के मुताबिक पुलिस कमिश्नर कोर्ट की अनुमति मिलने के बाद गैंगस्टर एक्ट 14 (1) में कुर्की कार्रवाई की जाएगी.
हम आपको बता दें कि अतीक अहमद के गुर्गों ने यह बेनामी संपत्ति सफाई कर्मी श्याम जी सरोज के नाम पर रजिस्ट्री कराई है. सफाईकर्मी श्याम जी सरोज के नाम पर 8 करोड़ की प्रॉपर्टी बनाई गई थी. अतीक और अशरफ की मौत के बाद उनके गुर्गे इस प्रॉपर्टी को बेच रहे थे. सफाई कर्मी श्याम जी सरोज खुद अतरसुइया थाना पुलिस के सामने आकर मामले का खुलासा करते हुए शिकायत की थी. पीड़ित श्याम जी सरोज की तहरीर पर अतीक के चार करीबियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है. अतरसुइया थाना पुलिस ने अतीक के करीबी जावेद खान, कामरान अहमद, फराज अहमद खान, शुक्ला जी व अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
श्याम जी सरोज सफाई का काम करता है
पीड़ित श्याम जी सरोज सफाईकर्मी है और कोराली नवाबगंज का रहने वाला है. श्याम जी सरोज 15 साल से जावेद खान, कामरान अहमद खान, फराज अहमद खान के घर रहकर सफाई का काम करता था. आरोपियों ने शुक्ला जी नाम के माफिया अतीक अहमद और अशरफ के करीबी से उसे मिलवाया था. शुक्ला जी के जरिए इन लोगों ने माफिया अतीक अहमद की बेनामी संपत्ति जिले में विभिन्न जगहों पर उसके नाम रजिस्ट्री करा दी थी. इस दौरान उसे अतरसुइया के एक होटल में बंधक बनाकर रखा गया था. उसे अपहरण कर गाड़ी में ले जाते थे और कुछ कागजों पर हस्ताक्षर कर बेनामी संपत्ति की जबरन रजिस्ट्री कराते थे.
अतीक अहमद के गुर्गे बना रहे थे दबाव
अतीक अहमद के गुर्गे रजिस्ट्री के बाद उसे कमरे में बंद कर देते थे. कभी कभी बैंक ले जाते और कुछ कागजों पर हस्ताक्षर कराते थे.पीड़ित के मुताबिक उसका आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक के कागजात यही लोग अपने कब्जे में रखते थे. अतीक अशरफ की मौत के बाद जावेद खान, कामरान, फराज व कुछ अज्ञात व्यक्ति उसे होटल के कमरे में ले गए. जहां पर उसके साथ मारपीट की गई गालियां दी गई और जान से मारने की धमकी दी गई थी. उस पर माफिया अतीक अहमद और अशरफ की बेनामी संपत्ति बेचने का दबाव बनाया जा रहा था.
सभी आरोपियों का माफिया अतीक के परिवार से करीबी संबंध
पीड़ित ने पुलिस को बताया था कि अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन और जावेद खान की पत्नी रेहाना की अच्छी दोस्ती है. सभी आरोपियों का माफिया अतीक अहमद के परिवार से करीबी संबंध है. श्याम जी सरोज के मुताबिक आरोपियों से उसे जान का भी खतरा है. इससे पहले माफिया अतीक अहमद और अशरफ के गुर्गे असाद कालिया का ऐसा ही कारनामा सामने आ चुका है.असाद कालिया ने अपने साथियों के साथ मिलकर लालापुर के राजमिस्त्री हुबलाल के नाम कटहुला गौसपुर में बेनामी संपत्ति रजिस्ट्री कराई थी.
60 लाख का फ्लैट सिर्फ 5 लाख रुपए में खरीदा था अतीक ने
इस संपत्ति को एयरपोर्ट थाना पुलिस ने 6 नवंबर 2023 को गैंगस्टर एक्ट में कुर्क कर लिया है. 5.0510 हेक्टेयर यानि लगभग 20 बीघा जमीन गैंगस्टर एक्ट में कुर्क की गई है. 12 करोड़ 42 लाख की यह कुल 16 स्थानों पर 20 बीघा जमीन है. इसके अलावा लूकरगंज में मिला फ्लैट भी पुलिस कुर्क करने की तैयारी में है. अतीक अहमद ने बिल्डर को धमका कर 60 लाख का फ्लैट सिर्फ 5 लाख रुपए में खरीदा था. डीसीपी सिटी दीपक भूकर के मुताबिक माफिया अतीक अहमद की अन्य अवैध और बेनामी संपत्तियों की भी जांच की जा रही है.