अपराधउत्तर प्रदेशराज्य

माफिया मुख्तार अंसारी की 12 करोड़ रुपये की संपत्ति हुई सरकारी, इनकम टैक्स ने किया था जब्त, अब्बास-उमर की याचिका निरस्त

लखनऊ। आयकर विभाग की बेनामी निषेध इकाई ने माफिया मुख्तार अंसारी की गाजीपुर की 12 करोड़ रुपये की जिस संपत्ति को जब्त किया था, अब वह सरकारी हो गई है। मुख्तार अंसारी की बेनामी सपंत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई को निर्णायक प्राधिकारी कार्यालय ने स्वीकृति देते हुए उसके बेटे अब्बास और उमर की याचिका को निरस्त कर दिया है।

आयकर विभाग की बेनामी निषेध इकाई ने पिछले साल अप्रैल में गाजीपुर स्थित कपूरपुर मौजा क्षेत्र में माफिया मुख्तार अंसारी की 12.10 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्तियों को जब्त किया था। मुख्तार ने इस संपत्ति को अपने करीबी प्रापर्टी के कारोबारी गणेश दत्त मिश्र के नाम से खरीदा था।

गाजीपुर पुलिस ने आयकर विभाग को भेजी गोपनीय रिपोर्ट

गाजीपुर पुलिस ने आयकर विभाग को एक गोपनीय रिपोर्ट भेजकर बताया था कि मुख्तार ने गणेश दत्त मिश्र और उनके पिता शिवशंकर मिश्र के नाम से कई बेनामी संपत्तियां खरीदी हैं। आयकर विभाग को जांच में पता चला कि गणेश दत्त मिश्र ने 0.11748 हेक्टेयर भूमि सुषमा श्रीवास्तव और 0.254 हेक्टेयर भूमि गीता राय के नाम से खरीदी थी।

सेल डीड में भुगतान के लिए जिन चेक की जानकारी दी गई थी, उनका कभी भुगतान ही नहीं किया गया। भूमि मुख्तार अंसारी की थी और उसे गणेश दत्त मिश्र के नाम करवा दिया गया था। आयकर विभाग ने गणेश को पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन वह उपस्थित नहीं हुआ। आयकर विभाग ने गाजीपुर पुलिस से संपर्क किया था। इसके बाद आयकर विभाग ने उससे पूछताछ करके सारी जानकारी हासिल की थी।

Related Articles

Back to top button